Modi Cabinet 2.0: महाराष्ट्र से नितिन गडकरी, रामदास अठावले, संजय धोत्रे और अरविंद सावंत को मोदी कैबिनेट में मिली जगह

पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में महाराष्ट्र के मंत्रियों को भी प्रतिनिधित्व मिला. 2014 की तरह इस बार भी महाराष्ट्र में NDA को शानदार सफलता मिली है. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 41 पर जीत मिली है. महाराष्ट्र से इन लोगों को कैबिनेट में जगह मिली है.

Modi Cabinet 2.0: महाराष्ट्र से नितिन गडकरी, रामदास अठावले, संजय धोत्रे और अरविंद सावंत को मोदी कैबिनेट में मिली जगह
नितिन गडकरी (Photo Credits: ANI)

लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद आज नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि अप्रैल और मई में हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी को लोगों का भारी समर्थन मिला और पार्टी ने कुल 303 सीटों पर कब्जा किया. वहीं, NDA ने 352 सीट जीती. इस शानदार जीत के बाद गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर से करीब 8000 लोगों के शामिल होने की बात कही गई.

बहरहाल, पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में महाराष्ट्र के मंत्रियों को भी प्रतिनिधित्व मिला. 2014 की तरह इस बार भी महाराष्ट्र में NDA को शानदार सफलता मिली है. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 41 पर जीत मिली है. महाराष्ट्र से इन लोगों को कैबिनेट में जगह मिली है.

यहां देखें महाराष्ट्र के मंत्रियों की सूचि:

नितिन गडकरी

अरविंद सावंत

रामदास अठावले

संजय धोत्रे

बता दें कि चुनावों में महाराष्ट्र के कांग्रेस के कई दिग्गज नेता चुनाव हर गए. सोलापुर से पूर्व मुख्यमंत्री सुशिल कुमार शिंदे और अशोक चव्हाण को हार का सामना करना पड़ा. मुम्बई इकाई प्रमुख मिलिंद देवडा और संजय निरुपम भी चुनाव हार गए. एनसीपी के दिग्गज नेता अजित पवार के बेटे शरद पवार भी चुनाव हार गए.


संबंधित खबरें

पीएम मोदी का दो दिवसीय तमिलनाडु दौरा, 4800 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

PM मोदी फिर बने दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता! जानें ट्रंप, मेलोनी और बाकी बड़े लीडर्स का हाल

ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता भारतीय किसानों और छोटे उद्योगों को बनाएगा सशक्त : पीएमओ

Jhalawar School Accident: झालावाड़ स्कूल हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख, घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

\