चुनाव से ठीक पहले इस सहयोगी पार्टी ने छोड़ा बीजेपी का साथ, कांग्रेस के खेमे में ख़ुशी की लहर

एमएनएफ के सूचना एवं प्रचार सचिव लालथनजुआला नामते ने यह कहने के लिए त्रिपुराइन्फो ऑनलाइन न्यूज रिपोर्ट का हवाला दिया कि स्थानीय मीडिया में दावा किया गया है कि भाजपा और एमएनएफ गठबंधन करने पर राजी हो गए हैं

प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह (Photo: PTI)

आइजोल: बीजेपी की अगुवाई वाले पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (नेडा) की घटक मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने शुक्रवार को दोहराया कि 28 नवंबर को होने जा रहे मिजोरम विधानसभा चुनाव में वह बीजेपी के साथ गठजोड़ नहीं करेगा. एमएनएफ के सूचना एवं प्रचार सचिव लालथनजुआला नामते ने यह कहने के लिए त्रिपुराइन्फो ऑनलाइन न्यूज रिपोर्ट का हवाला दिया कि स्थानीय मीडिया में दावा किया गया है कि भाजपा और एमएनएफ गठबंधन करने पर राजी हो गए हैं. त्रिपुराइन्फो ऑनलाइन की इस खबर में कहा गया है कि त्रिपुरा भाजपा की महासचिव प्रतिमा भौमिक ने संकेत दिया है कि चुनाव के बाद खंडित जनादेश की स्थिति में विपक्षी एमएनएफ सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ गठजोड़ कर सकता है.

भौमिक को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है कि एमएनएफ बहुसंख्यक मिजो मतदाताओं की नाराजगी के डर से चुनाव पूर्व गठजोड़ नहीं कर सकता है लेकिन जब सरकार गठन का प्रश्न उठेगा तो चुनाव पश्चात गठबंधन बनाने में दिक्कत नहीं आएगी. नामते ने कहा, ‘‘त्रिपुरा बीजेपी नेता के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर लोग अफवाह फैला रहे हैं और एमएनएफ की छवि खराब कर रहे हैं. ऐसे लोग कह रहे हैं कि मिजो पार्टी और भाजपा के बीच त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति के लिए सहमति बन गयी है.’’

Share Now

\