केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) शनिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी (Amethi) में जनता के बीच रहेंगी. स्मृति ईरानी ने घोषणा की कि वह अमेठी में अपना घर बनाएंगी और इसके लिए गौरीगंज में उन्होंने एक भूखंड देख लिया है. स्मृति यहां जनता से मिलेगीं. स्मृति ईरानी 22 और 23 जून दो दिन अमेठी के दौरे पर हैं. जहां वे अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों मे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. साथ ही क्षेत्र भ्रमण एवं लोगों से मुलाकात कर रही हैं.
बता दें कि राहुल गांधी ने साल 2004 से 2019 के चुनाव से पहले तक लोकसभा में अमेठी का प्रतिनिधित्व किया था. साल 1999 में उनकी मां सोनिया गांधी ने यह सीट जीती थी. अमेठी सीट पर लगातार कब्जा रहने के बावजूद गांधी परिवार ने यहां अपना घर बनाने की नहीं सोची, बल्कि वे अपने दौरे के दौरान अतिथि गृह में रहते थे. अपने निर्वाचन क्षेत्र में घर बनाने का स्मृति ईरानी का फैसला इस बात का स्पष्ट संकेत है कि वह आगामी वर्षो में अमेठी के साथ संबंध बरकरार रखने का इरादा रखती हैं.
यह भी पढ़ें:- स्मृति ईरानी ने महिला मरीज के लिए रोका अपना काफिला, कॉनवाय एंबुलेंस से भेजा अस्पताल- देखें VIDEO
गौरतलब हो कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शनिवार को अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को हराने के बाद ईरानी का यह अपने निर्वाचन क्षेत्र का पहला दौरा है.