महबूबा मुफ्ती की धारा 370 पर खुली धमकी, कहा-नहीं समझे तो मिट जाओगे हिन्दुस्तान वालो!
महबूबा मुफ्ती (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर देश विरोधी बयान दिया है. भाजपा के संकल्प पत्र में अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने के जिक्र पर महबूबा मुफ्ती ने देशद्रोही बयान दिया है.

महबूबा (Mehbooba Mufti) ने ट्वीट कर कहा कि BJP अनुच्छेद 370 हटाने की बात कर रही है. अगर ऐसा हुआ तो हम स्वत: ही चुनाव लड़ने के अधिकार से वंचित हो जाएंगे, क्योंकि तब भारतीय संविधान जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर लागू ही नहीं होगा. इसके बाद महबूबा (Mehbooba Mufti) ने धमकी भरे अंदाज में लिखा कि ना समझोगे तो मिट जाओगे ऐ हिन्दुस्तान वालो. तुम्हारी दास्तान तक भी ना होगी दास्तानों में. यह भी पढ़े-सुरक्षाबलों के मूवमेंट के चलते श्रीनगर हाईवे बंद, PDP-NC ने किया विरोध, महबूबा मुफ्ती ने कहा- इस फैसले के खिलाफ जाएंगे कोर्ट

दूसरी तरफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के अलावा BJP के घोषणा पत्र पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुला (Farooq Abdullah) ने भी ऐतराज जताते हुए कहा कि बाहर से लाएंगें, बसाएंगे, हम सोते रहेंगे? भाजपा (BJP) को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि कैसे 370 खत्म करेंगे. हम देखेंगे कि कौन इनका झंडा खड़ा करनेन के लिए तैयार होगा. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, बीजेपी और आरएसएस के लोगों को बताया महात्मा गांधी का कातिल

बताना चाहते है कि आज ही जम्मू (Jammu) के आरएसपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद पर वे जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम हैं. उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि वे भारत में दो पीएम (PM) की मांग करने वाली पार्टी को सपोर्ट करती है या नहीं. राजनाथ (Rajnath Singh) ने दोहराया कि आज अगर कोई जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के लिये अलग प्रधानमंत्री (Prime Minister) की बात करता है तो हमारे पास अनुच्छेद 370 (Article 370) और 35 ए (Article 35A) को खत्म करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.

ज्ञात हो कि अनुच्छेद 370 पर आंच आते देख जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के दो प्रमुख राजनीतिक दल पीडीपी (PDP) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) एक होकर इसका लगातार विरोध कर रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूख अब्दुल्ला भी विरोध दर्ज कराते रहे हैं.