मायावती का बीजेपी पर हमला, कहा- मोदी और शाह ने पैसों के दम पर खरीदे वोट, 2000 करोड़ की बेनामी संपत्ति का लगाया आरोप

बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- बीजेपी को खुद को देखना चाहिए, अगर उन्हें लगता है कि वे बहुत ईमानदार हैं, तो उन्हें जांच करनी चाहिए कि राजनीति में आने से पहले उनके पास और उनके परिवार के पास कितनी संपत्ति थी और अब कितनी है.

मायावती (Photo Credits: PTI)

बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने शुक्रवार सुबह प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने कहा हमारे खिलाफ साजिश हो रही है. मायावती ने मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार (Anand Kumar) के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई की निंदा की है और कहा है कि बीएसपी इससे डरने व झुकने वाली नहीं है.

बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- बीजेपी को खुद को देखना चाहिए, अगर उन्हें लगता है कि वे बहुत ईमानदार हैं, तो उन्हें जांच करनी चाहिए कि राजनीति में आने से पहले उनके पास और उनके परिवार के पास कितनी संपत्ति थी और अब कितनी है. इसलिए देश के सामने सब कुछ स्पष्ट हो जाता है. मायावती ने कहा कि बीजेपी अपने गिरेबान में झांक कर देखे. उन्होंने कहा बीजेपी के पास 2000 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति है और उसी संपत्ति से उन्होंने लोकसभा चुनाव में गरीबों के वोट खरीदे.

यह भी पढ़ें- मायावती के भाई आनंद कुमार पर आयकर विभाग ने कसा शिकंजा, 400 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त

मायावती ने कहा कि जब उनकी पार्टी के सदस्य या उनसे संबंधित कोई व्यक्ति रातोंरात अमीर बन जाता है तो वे इसे हमारे खिलाफ उचित मानते हैं, हालांकि अगर हमारा कोई व्यक्ति अच्छा काम करता है तो उन्हें इससे समस्या होती है. तब वे हमारे खिलाफ सरकार की मशीनरी का दुरुपयोग करते हैं, जो निंदनीय है.

मायावती ने कहा अटल जी की सरकार को छोड़ दो तो पिछली सभी सरकारें और वर्तमान में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी मिलकर वंचितो को दबाने का कार्य कर रहें हैं. चुनाव में बीजेपी ने गरीबों के वोट खरीदे इस बात का सबूत है कि चुनाव में बीजेपी के खाते में 2000 करोड़ रुपए आए.

मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस दोनों जातिवादी हैं. वे शिक्षा, व्यवसाय या किसी अन्य क्षेत्र में दलितों और अन्य पिछड़े वर्गों के विकास को नहीं देखना चाहते हैं. वे इसके लिए समस्याएं पैदा करने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग कर रहे हैं लेकिन हमारी पार्टी इन लोगों के विकास के लिए काम कर रही है.

Share Now

\