Mathura Kisan Mahapanchayat: प्रियंका गांधी का PM पर बड़ा हमला, कहा-प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के हर कोने तक पहुंच पाए लेकिन दिल्ली बॉर्डर तक नहीं पहुंचे
कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इसके साथ ही किसानों के मसले पर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष लगातार हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. कांग्रेस की तरफ से यूपी में लगातार महापंचायते आयोजित कर रही हैं. इसी कड़ी में आज मथुरा में प्रियंका गांधी ने किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा है.
नई दिल्ली, 23 फरवरी 2021. कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इसके साथ ही किसानों के मसले पर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष लगातार हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने केंद्र और प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. कांग्रेस की तरफ से यूपी में लगातार महापंचायते आयोजित कर रही हैं. इसी कड़ी में आज मथुरा में प्रियंका गांधी ने किसान महापंचायत (Mathura Kisan Mahapanchayat) को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के हर कोने तक पहुंच पाए लेकिन दिल्ली बॉर्डर तक नहीं पहुंचे.
प्रियंका गांधी ने कहा कि 90 दिनों से देश की राजधानी के बॉर्डर पर किसान अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है, 215 किसान शहीद हुए. प्रधानमंत्री जो अपने शासनकाल में दुनिया के हर कोने तक पहुंच पाए, वो दिल्ली जहां वो रहते हैं, उसके बॉर्डर तक नहीं पहुंच पाए. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: मुजफ्फरनगर में प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर बरसी, कहा- किसानों को देशद्रोही, आतंकवादी कहा गया जबकि किसान देश का हृदय है
ANI का ट्वीट-
प्रियंका गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि मथुरा की धरती अहंकार को तोडती है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भी अन्नदाता के लिए अहंकार पाल हुआ है. 90 दिनों से राजधानी में किसानों ने मोर्चा संभाला हुआ है. 200 से अधिक किसान शहीद हुए हैं. प्रियंका ने कहा कि पता नहीं पीएम को किसानों से क्या दुश्मनी है जो वो उनका अपमान करते हैं.