हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 नतीजे: मनोहर लाल खट्टर सरकार के सभी मंत्री पीछे, JJP के उम्मीदवार देवेंदर सिंह बबली रेस में आगे

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार के सिर्फ एक मंत्री को छोड़ कर बाकी सभी मंत्री हार की ओर बढ़ चले हैं. खट्टर को हालांकि स्पष्ट बढ़त मिल चुकी है और करनाल सीट से उनका जीतना तय हो गया है. राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्णपदक विजेता बबिता फोगाट भाजपा उम्मीदवार के रूप में निर्दलीय उम्मीदवार सोमबीर से पीछे चल रही हैं.

मनोहर लाल खट्टर (Photo Credits -IANS)

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सरकार के सिर्फ एक मंत्री को छोड़ कर बाकी सभी मंत्री हार की ओर बढ़ चले हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए सबसे बुरी खबर यह है कि राज्य इकाई के अध्यक्ष सुभाष बराला अपनी तोहाना सीट से नवगठित जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार देवेंदर सिंह बबली से पीछे चल रहे हैं. खट्टर को हालांकि स्पष्ट बढ़त मिल चुकी है और करनाल सीट से उनका जीतना तय हो गया है.

वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) अपनी नारनौद सीट से जेजेनी के राम कुमार गौतम से पीछे चल रहे हैं. गौतम भाजपा के पूर्व विधायक हैं. रशिक्षा और भाषा मंत्री राम बिलास शर्मा अपनी महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह से पीछे चल रहे हैं. इसी तरह कृषि, विकास एवं पंचायत मंत्री ओम प्रकाश धनकड़ अपनी बादली सीट से कांग्रेस के कुलदीप वत्स से पीछे चल रहे हैं. परिवहन मंत्री किशन लाल पंवार इसराना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बलबीर सिंह से पीछे चल रहे हैं. हालांकि यहां लड़ाई कांटे की है और दोनों उम्मीदवार के बीच मतों का अंतर बहुत कम है.

यह भी पढ़ें : Maharashtra Assembly Elections 2019: मतदान करने पहुंचे आमिर खान ने लोगों से की अपील, कहा- भारी संख्या में आगे आएं और मतदान करें

कला एवं संस्कृति, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन अपनी सोनीपत सीट से कांग्रेस के सुरेंदर पंवार से पीछे चल रही हैं. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल अपनी जगधारी सीट से कांग्रेस के अकरम खान से पीछे चल रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी बसपा के आदर्श पाल सिंह भी कांग्रेस और भाजपा दोनों उम्मीदवारों को इस सीट पर कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

खट्टर के दो मंत्रियों -नरबीर सिंह और विपुल गोयल को टिकट नहीं दिया गया था और उनकी जगह पर दो नए चेहरों को मौका दिया गया था. राव नरबीर सिंह लोक निर्माण मंत्री थे और बादशाहपुर से भाजपा के विधायक थे. इस बार भाजपा ने यहां से मनीष यादव को टिकट दिया था, जो निर्दलीय उम्मीदवार राकेश दौलताबाद से पीछे चल रहे हैं.

विपुल गोयल के स्थान पर भाजपा ने फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता को टिकट दिया था. वह हालांकि बढ़त बनाए हुए हैं, लेकिन कांग्रेस के लखन कुमार सिंगला उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. खट्टर मंत्रिमंडल के एकमात्र मंत्री अनिल बिज अंबाला कैंटोनमेंट से आगे चल रहे हैं, लेकिन एक निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवरा उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं.

टिकटॉक स्टार और भाजपा उम्मीदवार सोनाली फोगाट कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई को कड़ी टक्कर दे रही हैं. राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्णपदक विजेता बबिता फोगाट भाजपा उम्मीदवार के रूप में निर्दलीय उम्मीदवार सोमबीर से पीछे चल रही हैं. उन्होंने इसी साल अगस्त में भाजपा का दामन थामा था.

Share Now

\