लोकसभा में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय सोनकर ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की. महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश किए जाने के तुरंत बाद सदन में हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई. दरअसल, एथिक्स कमेटी के चेयरमैन विनोद सोनकर ने शुक्रवार को जैसे ही कमेटी की जांच रिपोर्ट को सदन में पेश किया, तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया. नारेबाजी करते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद वेल में आ गए. कांग्रेस, एनसीपी, डीएमके, सपा और बसपा सहित अन्य कई विपक्षी दलों के सांसद तृणमूल कांग्रेस का साथ देते हुए अपनी-अपनी सीट पर खड़े हो गए. पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल हंगामा कर रहे सांसदों को यह कहते हुए समझाने की कोशिश करते नजर आए कि अभी तो सिर्फ रिपोर्ट पेश हुई है, अभी इस पर चर्चा होनी है. लेकिन हंगामा और नारेबाजी जारी रहने पर अग्रवाल ने लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. बता दें कि कैश फॉर क्वेरी मामले में एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की सिफारिश की है.
देखें ट्वीट-
Ethics Committee report on TMC MP Mahua Moitra tabled in Lok Sabha today by BJP's Vijay Sonkar. pic.twitter.com/ZgYRgemhhe
— ANI (@ANI) December 8, 2023
Lok Sabha adjourned till 2 pm amid ruckus in the House soon after the Ethics Committee report on TMC MP Mahua Moitra was tabled. pic.twitter.com/jYUNVhwaCT
— ANI (@ANI) December 8, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)