Maharashtra VVIP Seat Update: जानें महाराष्ट्र की इन अहम सीटों पर कौन है आगे

बहरहाल, महाराष्ट्र में कई VVIP सीट है जिनपर राज्य समेत पूरे देश की नजर है. इनमें सीएम देवेंद्र फडणवीस और पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण की सीट भी है. आइये ऐसी ही कुछ सीटों के रुझानो पर नजर डाल लेते हैं.

महाराष्ट्र में कई दिग्गजों ने चुनाव लड़ा Photo Credits: ANI/Twitter

महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव नतीजों का दिन है और रुझान भी आ रहे है. सुबह 8 बजे शुरू हुई काउंटिंग में अब तक बीजेपी गठबंधन 180 सीटों पर आगे है तो वहीं, कांग्रेस गठबंधन 90 सीटों पर आगे है. हालांकि, अभी तक नतीजे घोषित नहीं हुए है. राज्य में बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर चुनाव लाडे थे और ऐसा माना जा रहा था कि वे क्लीन स्वीप कर लेंगे. कांग्रेस गठबंधन का प्रदर्शन 2014 के मुकाबले सुधरता नजर आ रहा है.

बहरहाल, महाराष्ट्र में कई VVIP सीट है जिनपर राज्य समेत पूरे देश की नजर है. इनमें सीएम देवेंद्र फडणवीस और पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण की सीट भी है. आइये ऐसी ही कुछ सीटों के रुझानो पर नजर डाल लेते हैं.

नागपुर साउथ वेस्ट:

इस सीट से सूबे के मुखिया देवेंद्र गंगाधरराव फड़णवीस मैदान में है. रुझानों के अनुसार वह अपने प्रतिध्वंदी आशीष देशमुख से आगे चल रहे है.

कराड दक्षिण:

इस सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज दैजिसाहेब चव्हाण आगे चल रहे हैं. उनके खिलाफ बीजेपी के अतुलबाबा सुरेश भोसले और सात निर्दलीय सहित 11 अन्य उम्मीदवारों से है.

भोकर:

यहां से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री, अशोक शंकरराव चव्हाण बीजेपी के श्रीनिवास उर्फ बापूसाहेब देशमुख गोर्तेकर के बीच टक्कर है. अशोक चव्हाण आगे चल रहे हैं.

बारामती:

पवार परिवार की पारंपरिक सीट से अजित पवार मैदान में है. उनके खिलाफ बीजेपी ने गोपीचंद कुंडलिक पाडलकर के रूप में मजबूत उम्मीदवार दिया है. अजित आगे चल रहे हैं.

वर्ली:

दक्षिण मुंबई की वर्ली सीट इस बार सबसे हॉट सीट थी. इस सीट से आदित्य ठाकरे मैदान में उतरे और वह आगे भी चल रहे हैं.

बता दें कि इन चुनावों में बीजेपी ने 164, शिवसेना ने 126, कांग्रेस ने 147, एनसीपी ने 121, मनसे ने 101, बसपा ने 262, वीबीए ने 288, सीपीआई ने 16, सीपीआई (एम) ने 8, अन्य पंजीकृत दलों ने 604 उम्मीदवार उतारे हैं जबकि शेष 1,400 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. राज्य के कुल 8.97 करोड़ मतदाताओं में से 4.68 करोड़ पुरुष और 4.28 करोड़ महिलाएं हैं, साथ ही 2,634 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने 966,661 मतदान केंद्र बनाए हैं और राज्य में मतदान के लिए वीवीपैट ईवीएम की कुल संख्या 135,021 होगी.

Share Now

\