Sanjay Raut on Doctors: संजय राउत के कंपाउंडर बेहतर वाले बयान से डॉक्टर्स हुए नाराज, सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग
देश में कोरोना महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना का सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र में देखने को मिला है. लेकिन सूबे में शिवसेना नेता संजय राउत के एक बयान को लेकर घमासान जारी है. संजय राउत के इस बयान को लेकर डॉक्टर्स नाराज हो गए हैं. इसके साथ ही डॉक्टरों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर एक्शन लेने के लिए कहा है.
नई दिल्ली, 18 अगस्त. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreak) ने कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना का सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र में देखने को मिला है. लेकिन सूबे में शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena Leader Sanjay Raut) के एक बयान को लेकर घमासान जारी है. संजय राउत के इस बयान को लेकर डॉक्टर्स नाराज हो गए हैं. इसके साथ ही डॉक्टरों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को एक पत्र लिखकर एक्शन लेने के लिए कहा है.
बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सीएम ठाकरे को पत्र लिखकर कहा कि आपको पता है पूरी दुनिया कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है. कोरोना के चलते हेल्थ कर्मचारी अपनी और अपने परिवार की जिंदगी खतरे में डालकर काम कर रहे हैं. ऐसे समय में हम चाहते हैं कि सरकार और नेता हमारे साथ खड़े रहें. लेकिन संजय राउत जी ने कहा कि कंपाउंडर को डॉक्टर से ज्यादा पता है. हम इस व्यवहार की निंदा करते हैं और उनके इस्तीफे की मांग करते हैं. यह भी पढ़ें-COVID-19: संजय राउत ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- रूस ने कोरोना वैक्सीन बनाया और भारत पापड़ बेच रहा है
ANI का ट्वीट-
डॉक्टरों ने आगे कहा कि इस तरह के निगेटिव बयान के चलते हम सही से काम नहीं कर सकते हैं. साथ ही इस बयान से सभी डॉक्टरों का हौसला कम हुआ है. हम शिवसेना नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता हूं.
गौरतलब है कि संजय राउत ने कहा था कि मैं कभी डॉक्टर के पास नहीं जाता क्योंकि वे अपने पेशे के बारे में कुछ भी नहीं जानते. आखिर एक डॉक्टर को क्या पता है. जब भी मुझे आवश्यकता होती है, मैं एक कंपाउंडर से दवा ले लेता हूं.