महाराष्ट्र: NCP नेता नवाब मलिक बोले- कांग्रेस और शिवसेना के बिना सरकार बनाना संभव नहीं है
एनसीपी नेता नवाब मलिक (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन पर जारी सस्पेंस के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने मंगलवार को बताया कि आज एनसीपी की बैठक हुई. सभी 54 विधायक मौजूद थे. यह निर्णय लिया गया है कि राज्य में अनिश्चितता को देखते हुए, हम शरद पवार (Sharad Pawar) जी को वैकल्पिक सरकार पर निर्णय लेने का अधिकार देंगे. इसके लिए एक समिति बनाई जाएगी, जिसका नेतृत्व शरद पवार करेंगे. नवाब मलिक ने कहा कि सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल ने सोमवार को हमें बुलाया और मंगलवार रात 8:30 बजे तक का समय दिया.

नवाब मलिक ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल मंगलवार शाम पांच बजे एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे. उनकी चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने अब NCP को दिया सरकार बनाने का न्योता, आज रात 8.30 बजे तक पेश करना होगा दावा.

नवाब मलिक ने कहा कि पार्टी का मानना है कि तीन दलों (कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना) के एक साथ आने के बिना वैकल्पिक सरकार बनाना संभव नहीं है. अगर तीनों एक साथ नहीं आते हैं, तो महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार नहीं बनाई जा सकती है. ज्ञात हो कि 21 अक्टूबर को 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनावों में बीजेपी ने 105 सीटों, शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी.