MNS चीफ राज ठाकरे ने केंद्र पर कसा तंज, कहा- सरकार को अपने अभियान के लिए सचिन और लता का इस्तमाल नहीं करना चाहिए

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने केंद्र सरकार के उपर तंज कसते हुए कहा है कि सरकार को अपने अभियान के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर को इस्तमाल नहीं करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों के लिए अक्षय कुमार जैसे लोगों का इस्तेमाल करना चाहिए.

राज ठाकरे (Photo Credits: IANS)

मुंबई, 7 फरवरी: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने केंद्र सरकार के उपर तंज कसते हुए कहा है कि सरकार को अपने अभियान के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को इस्तमाल नहीं करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों के लिए अक्षय कुमार जैसे लोगों का इस्तेमाल करना चाहिए. उनका कहना है कि सचिन और लता भारत रत्न से सम्मानित हैं. उनकी अपनी प्रतिष्ठा है और सरकार को इसका ख्याल रखना चाहिए.

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के प्रमुख शरद पवार ने भी किसान आंदोलन पर विदेशी हस्तियों के ट्वीट के जवाब में ट्वीट करने पर सचिन तेंदुलकर को नसीहत दी थी. पवार ने कहा कि, 'सचिन को किसानों के बारे में बोलने के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए.'

यह भी पढ़ें- Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: पूरा होता नजर आ रहा है सचिन तेंदुलकर का सपना, बेटे अर्जुन ने किये ये बड़ा कारनामा

गौरतलब हो कि हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना, क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग समेत कई विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किए हैं. जिसमें उन्होंने किसानों और आंदोलन का समर्थन किया है.

इन प्रमुख हस्तियों के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा, 'भारत की संप्रभुता से किसी भी तरह से समझौता नहीं किया जा सकता है. बाहरी ताकतें देख सकती हैं, लेकिन इसमें हिस्सा नहीं ले सकती हैं. भारतीय भारत को जानते हैं और भारत को लेकर फैसले ले सकते हैं. आइए एक देश के तौर पर हम एकजुट रहें.

Share Now

संबंधित खबरें

ISPL T10 2025 Season 2 Team Names and Owners List: 26 जनवरी को होगा भारतीय स्ट्रीट प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न का आगाज, यहां जानें की टीमों के नाम और मालिकों के बारे में पूरी डिटेल्स

Bhooth Bangla Posters: अक्षय कुमार ने अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी 'भूत बंगला' के पोस्टर किए शेयर, प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को होगी रिलीज (View Posters)

8th Pay Commission News: कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की उम्मीदों को झटका! 8वें वेतन आयोग के गठन पर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं, केंद्र सरकार ने संसद में दी जानकारी

Rohit Sharma Test Captaincy Record: रोहित शर्मा ने टेस्ट कप्तानी में बनाए अनचाहे रिकॉर्ड, MS धोनी और विराट कोहली के शर्मनाक क्लब में शामिल, पाटौदी और सचिन से पीछे

\