महाराष्ट्र: महाविकास अघाड़ी सरकार के 100 दिन हुए पूरे, बीजेपी ने शिवसेने-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधब को बताया कंफ्यूज

सीएम उद्धव ठाकरे की नेतृत्व में महाराष्ट्र के महाविकास गठबंधन सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए. सीएम पद की कुर्सी के लिए जो लड़ाई बीजेपी और शिवसेना में छिड़ी उसका अंत पूरी दुनिया देखा. एक दौर था जब कमल और धनुष एक साथ मैदान में उतरकर कांग्रेस-एनसीपी का मुकाबला किया करते थे. लेकिन दशकों पुरानी दोस्ती टूटी और कभी विरोधी रही पार्टियों के साथ मिलकर महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनी. जिसका कमान पहली बार ठाकरे परिवार से किसी ने बतौर मुख्यमंत्री संभाला है. अब सरकार के पूरे 100 दिन हो गए और इसी दिन सूबे का बजट पेश किया गया. दूसरी तरफ महाविकास गठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि, शिवसेना-बीजेपी और एनसीपी तीनों कोई भी एक दूसरे पर भरोसा नहीं करता है.

सीएम उद्धव ठाकरे व देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो )

सीएम उद्धव ठाकरे की नेतृत्व में महाराष्ट्र के महाविकास गठबंधन सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए. सीएम पद की कुर्सी के लिए जो लड़ाई बीजेपी और शिवसेना में छिड़ी उसका अंत पूरी दुनिया देखा. एक दौर था जब कमल और धनुष एक साथ मैदान में उतरकर कांग्रेस-एनसीपी का मुकाबला किया करते थे. लेकिन दशकों पुरानी दोस्ती टूटी और कभी विरोधी रही पार्टियों के साथ मिलकर महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनी. जिसका कमान पहली बार ठाकरे परिवार से किसी ने बतौर मुख्यमंत्री संभाला है. अब सरकार के पूरे 100 दिन हो गए और इसी दिन सूबे का बजट पेश किया गया. दूसरी तरफ महाविकास गठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि, शिवसेना-बीजेपी और एनसीपी तीनों कोई भी एक दूसरे पर भरोसा नहीं करता है.

उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी सरकार है जो सिर्फ घोषणाएं करती है र फिर उस पर पीछे हट जाती है. देवेंद्र फड़नवीस ने दक्षिण मुंबई में राज्य विधान भवन परिसर के बाहर मीडिया कर्मियों से चर्चा के दौरान कहा. देवेद्र फडणवीस ने मुस्लिम कोटा का जिक्र करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक को भी मुसलमानों को 5 प्रतिशत कोटा देने की घोषणा की, जबकि ठाकरे ने कहा कि इस मुद्दे पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. यह भी पढ़ें:-  Maharashtra Budget 2020-21: महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल होगा 1 रुपये महंगा, विधायकों का फंड बढ़ेगा- पढ़ें बजट की HIGHLIGHTS

 देवेंद्र फडणवीस ने तंज कसते हुए कहा कि सूबे की सरकार NRC और एनपीआर पर भी एक साथ नहीं है. भ्रमित सरकार है। उन्हें एक-दूसरे पर कोई भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा, वे केवल भरोसे की बात करते हैं, लेकिन कोई भी नहीं है. यह सिर्फ एक स्टे सरकार है, जिसने अपने गठन के 100 दिनों के भीतर 100 स्टे दिए होंगे. उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी. गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सत्ता में 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य पर मार्च में उनके प्रस्तावित अयोध्या दौरे 7 मार्च को जाएंगे.
Share Now

\