महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: राजधानी दिल्ली में बुधवार को होगी कांग्रेस-NCP नेताओं की बैठक, शिवसेना को समर्थन देने पर होगा फैसला?

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं हुई है. शिवसेना की तरफ से लगातार बयानबाजी जारी है. सोमवार शाम को एनसीपी चीफ शरद पवार और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुलाकात भी हुई. लेकिन शिवसेना को समर्थन देने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी. दूसरी तरफ मंगलवार सुबह शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि राज्य में शिवसेना ही सरकार बनाएगी

शरद पवार , सोनिया गांधी और संजय राउत (Photo Credits: IANS)

मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं हुई है. शिवसेना (Shiv Sena) की तरफ से लगातार बयानबाजी जारी है. सोमवार शाम को एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की मुलाकात भी हुई. लेकिन शिवसेना को समर्थन देने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी. दूसरी तरफ मंगलवार सुबह शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि राज्य में शिवसेना ही सरकार बनाएगी. इसी बीच मीडिया में खबर है कि राज्य में सरकार बनाने को लेकर आनेवाले एक या दो दिन में कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) नेताओं के बीच बैठक हो सकती है. जिसमें न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बन सकती है. इस बैठक में शिवसेना को समर्थन देने के मसले पर भी चर्चा होगी.

ज्ञात हो कि इससे पहले एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने यह कहकर सस्पेंस बढ़ा दिया कि जिन्हें सरकार बनानी है उन्हीं से पूछ लो. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष से मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा कि सरकार बनाने को लेकर उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में सरकर गठन पर सस्पेंस बरकरार, एनसीपी और कांग्रेस नेताओं के बीच होने वाली बैठक रद्द

दिल्ली में कांग्रेस और एनसीपी की बैठक कल-

वही सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति को लेकर कांग्रेस नेता अहमद पटेल, एके एंटनी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली.

गौरतलब है कि सूबे में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस-एनसीपी नेताओं के बीच आज यानि मंगलवार को होने वाली बैठक टल गई है. एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कांग्रेस के कई नेता आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जुड़े कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. इसी के चलते यह मीटिंग टल गई है.

Share Now

\