महाराष्ट्र : पूर्व कांग्रेस नेता राधाकृष्णा विखे-पाटिल और सीएम देवेंद्र फडणवीस मंत्रीमंडल में शामिल

पूर्व कांग्रेस (Congress) नेता तथा महाराष्ट्र (Maharashtra) में नेता प्रतिपक्ष रह चुके राधाकृष्णा विखे-पाटिल (Radhakrishna Vikhe Patil) रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के मंत्रीमंडल में शामिल हो गए.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Photo Credit-IANS)

मुंबई : पूर्व कांग्रेस (Congress) नेता तथा महाराष्ट्र (Maharashtra) में नेता प्रतिपक्ष रह चुके राधाकृष्णा विखे-पाटिल (Radhakrishna Vikhe Patil) रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के मंत्रीमंडल में शामिल हो गए. विखे-पाटिल को रविवार को राजभवन में एक समारोह में राज्यपाल सी.वी. राव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

इनके अलावा, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार (Ashish Shelar) को भी मंत्रीमंडल में शामिल कर लिया गया. वे मंत्री पद के लंबे समय से दावेदार थे. इसके साथ ही, फडणवीस ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले ही भाजपा की स्थिति मजबूत कर दी है.

यह भी पढ़ें : शरद पवार ने की IAS निधि चौधरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग, सीएम देवेंद्र फडणवीस को लिखा पत्र

रविवार को प्रदेश में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल भाजपा, शिवसेना, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) समेत विभिन्न पार्टियों के लगभग दर्जनभर मंत्रियों के शपथ लेने की उम्मीद है.

Share Now

\