सतारा लोकसभा उपचुनाव: 21 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट
चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा की है कि महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को होगा.
नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission)ने मंगलवार को घोषणा की है कि महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट (Satara LokSabha Seat) पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को होगा. राज्य में इसी दिन 288 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होने हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि उपचुनाव के मतपरिणाम 24 अक्टूबर को घोषित होंगे. आयोग ने कहा कि सतारा उपचुनाव (Bypoll) की अधिसूचना शुक्रवार को जारी की जाएगी, वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अक्टूबर रहेगी. आयोग ने कहा कि नामांकन की जांच पांच अक्टूबर को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि सात अक्टूबर रहेगी.
सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव राष्ट्रवादी कांग्रस पार्टी (NCP) नेता और सांसद उदयनराजे भोसले (Udayanraje Bhosale) के 14 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद कराना पड़ा रहा है। भोसले छत्रपति शिवाजी के वंशज हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले NCP को बड़ा झटका, छत्रपति शिवाजी के वशंज उदयनराजे भोसले बीजेपी में शामिल, अमित शाह ने दिलाई सदस्यता
भोसले (53) सतारा लोकसभा से तीन बार- 2009, 2014 और 2019 में निर्वाचित हो चुके हैं. चुनाव आयोग ने राज्य में 21 अक्टूबर को ही विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है.