महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: परली सीट से पंकजा मुंडे पीछे, NCP उम्मीदवार धनंजय मुंडे आगे
पंकजा मुंडे व धनंजय मुंडे (फाइल फोटो )

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे जहां बता रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को महाराष्ट्र में बड़ी जीत मिल रही है. वहीं शुरूआती रुझान में परली सीट ( Parli Seat) से पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) पीछे चल रही है. वहीं उनके विरोध में चुनाव लड़ने वाले उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) आगे चल रहे हैं. पंकजा मुंडे वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं. यदि इस सीट से पंकजा मुंडे को हार मिलती है तो पंकजा मुंडे के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ा झटका मना जाएगा.

शुरुआती रुझान में इस परली सीट से पंकजा मुंडे 1700 सीटों से पीछे चल रही हैं वहीं उनके भाई धनंजय मुंडे आगे चल रहे है.बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था. जिन वोटों की गिनती आज हो रही है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: इन सीटों पर है कांटे की टक्कर, दिग्गजों की साख दांव पर

बता दें कि पंकजा मुंडे भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं. वह मौजूदा समय में सीएम देवेन्द्र फडणवीस सरकार में मंत्री है. वह इस बार इस सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रही है.