झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 23 नवंबर से शुरू होगी. चुनाव आयोग ने इन तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
Assembly Elections 2024: झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान, 23 को आएंगे परिणाम
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 13 राज्यों की 47 सीटों पर उपचुनाव और 3 लोकसभा पर चुनाव होने जा रहा है. दोनों राज्यों समेत 13 राज्यों की 47 सीटों पर उपचुनाव और 3 लोकसभा के तारीखों का ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार करना शुरू कर दिए हैं.
Maharashtra and Jharkhand Election Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 13 राज्यों की 47 सीटों पर उपचुनाव और 3 लोकसभा पर चुनाव होने जा रहा है. दोनों राज्यों समेत 13 राज्यों की 47 सीटों पर उपचुनाव और 3 लोकसभा के तारीखों का ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) करना शुरू कर दिए हैं. वहीं इससे पहले चुनाव आयोग खुद सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा किया कि चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों का आज 3:30 बजे ऐलान करने जा रहा है.
लोकसभा की जो तीन सीटें रिक्त हैं उनमें केरल में वायनाड, महाराष्ट्र में नांदेड़ और पश्चिम बंगाल में बशीरहाट सीट शामिल है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की थी. गांधी ने वायनाड सीट खाली कर दी थी और रायबरेली सीट को बरकरार रखा था. यह भी पढ़े: Rajiv Kumar on EVM: ईवीएम 100 फीसदी फूलप्रूफ, विपक्षी दलों द्वारा पर उठाए जा रहे सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिया ये जवाब; VIDEO
यहां देखें चुनाव आयोग की PC लाइव:
वहीं नांदेड़ सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण और बशीरहाट सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद हाजी शेख नुरुल इस्लाम के हाल में निधन के बाद इन सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया है. (इनपुट भाषा)