Ajit Pawar On Mahayuti: अजित पवार महायुती के साथ ही रहेंगे! नाराजगी की खबरों का किया खंडन, जानें क्या कहा

अजित पवार को लेकर अब तक खबर थी कि सीएम शिंदे से नाराज होकर वे कैबिनेट मीटिंग से दस मिनट के अंदर ही छोड़कर चले गए. जिसके बाद बड़े-बड़े कयास लगाए जाने लगे कि महायुती का साथ छोड़ सकते है. लेकिन उन्होंने इस सभी खबरों का खंडन किया है.

(Photo Credits ANI)

Ajit Pawar On Mahayuti: महाराष्ट्र सरकार में उप मुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर अब तक खबर थी कि सीएम शिंदे से नाराज होकर वे कैबिनेट मीटिंग से दस मिनट के अंदर ही छोड़कर चले गए. जिसके बाद बड़े- बड़े कयास लगाए जाने लगे कि महायुती का साथ वे छोड़ सकते है. लेकिन आज शाम एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अजित पवार ने इन सभी खबरों का खबरों का खंडन करते हुए बेबुनियाद बताया है.

मीडिया ने जब अजित पवार से सवाल पूछा कि किया वे महाराष्ट्र से नाराज है तो उन्होंने इसका दिलचस्प जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ये सवाल उनसे पूछा जाए जिसने बताया है कि वो नाराज है. अजित पवार ने कहा, "सब ठीक है. महाराष्ट्र कैबिनेट बैठक में विवाद की अटकलें बेबुनियाद हैं. यह भी पढ़े: Ajit Pawar: अजित पवार 10 मिनट बाद कैबिनेट मीटिंग से निकले बाहर, CM शिंदे से विवाद की खबर

.दरअसल गुरुवार को राज्य के कैबिनेट की मीटिंग हुई. जिस मीटिंग से डिप्टी मुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजीत पवार ने महज 10 मिनट में  मीटिंग से वॉकआउट किया. इस अप्रत्याशित कदम ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई कि अजित पवार महायुती को छोड़ सकते हैं. लेकिन उनकी तरफ से विराम लग गया है कि वे महायुती के साथ ही रहेंगे.

महायुति सरकार में बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी शामिल हैं:

महाराष्ट्र की महायुति सरकार, जिसमें बीजेपी, एनसीपी (अजीत पवार गुट) और शिवसेना शामिल हैं. उद्धव गुट में टूट के कुछ महीने बाद एनसीपी में भी टूट हुई. अजित पवार ने एनसीपी के विधायकों को लेकर बीजेपी और शिवसेना के साथ चले आये. जहां उन्हें शिंदे सरकार में उप मुख्यमंत्री बनाया गया .

Share Now

\