मंदसौर : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंदसौर में बाढ़ से हुई तबाही और प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर शनिवार को धरना दिया. उन्होंने दिन में राज्य की कमलनाथ सरकार पर जमकर हमले बोले और शाम को भजन मंडली के साथ भजन भी गए, जिस पर कांग्रेस ने शिवराज के धरने को नौटंकी करार दिया है.
चौहान ने मंदसौर और नीमच के बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर शनिवार को मंदसौर में धरना दिया. इस दौरान चौहान ने पीड़ितों की समस्याओं और राज्य सरकार के रवैये की जमकर आलोचना की.
मंदसौर में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये @ChouhanShivraj @BJP4MP का प्रदर्शन के बाद भजन @ndtvindia pic.twitter.com/C54UJVmLy3
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 22, 2019
यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी-अमित शाह की तारीफ की, भगवान कृष्ण और अर्जुन से की तुलना
देर शाम को धरना स्थल पर ही भजन मंडली का कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर चौहान भी भजन गाने से नहीं चूके. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा नेता नोट न्यौछावर भी कर रहे हैं.
इस वीडियो को पूर्व मंत्री सुभाष कुमार सोजतिया ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, "पिछले दिनों मंदसौर व नीमच जिले के हजारों लोग बेघर और बर्बाद हुए. दिन भर उनके हक की लड़ाई की बात करने वाले नौटंकीबाज बाढ़ पीड़ितों के नाम पर पैसे लुटा रहे हैं ,नाच गाने एवं कव्वालियों का आनंद ले रहे हैं. सांसद मंदसौर सुधीर गुप्ता एवं अन्य ने भाजपा नेता शिवराजसिंह चौहान पर रुपये लुटाए."