भोपाल: बिहार विधानसभा के साथ ही मध्य प्रदेश में विधानसभा का उप-चुनाव होने जा रहा हैं. ऐसे में चुनाव में जीत को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ (Ex-Chief Minister Kamal Nath) के बीच बयान- बयान बाजी का सिलसिला जोरों में हैं. वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ समेत उनके 9 साथियों के खिलाफ कोरोना मानदंडों के उल्लंघन (Violation of COVID-19 Norms) को लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज हुआ हैं.
पूर्व सीएम कमलनाथ पर एफआईआर दर्ज करने के पीछे की वजह जिला प्रशासन (Disaster Management) की तरफ से कहा गया है कि उनकी सभा में 100 लोगों से ज्यादा इकठ्ठा हुए और रैली में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कोई पालन नहीं किया गया. ना ही मंच पर मौजूद नेताओं ने मास्क भी नहीं लगाया था. यह भी पढ़े: Coronavirus Updates in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में कोरोना का कोहराम जारी. सूबे में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1 लाख 13 हजार के पार पहुंची
FIR registered against Madhya Pradesh's former CM & Congress leader Kamal Nath (in file pic) and 8 others, under multiple sections of IPC and Disaster Management Act, for violation of #COVID19 norms during a public meeting in the state. pic.twitter.com/PuKxM0GHiW
— ANI (@ANI) October 6, 2020
वहीं कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर के बाद मध्य प्रदेश में राजनीति गर्मा गई है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि शिवराज र सरकार कमलनाथ की लोगप्रियता से घबरा गई है इसलिए वह ऐसे षडयंत्र करने उन्हें परेशान करना चाहती हैं.