मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: कल डाले जाएंगे वोट, मतदान को लेकर पूरे राज्य में सरकार ने घोषित की सार्वजानिक छुट्टी
मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा के लिए बुधवार को वोट डालें जाएंगे. मतदाता सही समय पर मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाल सकें राज्य सरकर की तरह से कल के लिए पूरे राज्य में सार्वजनिक रूप से छुट्टी घोषित की गई है
भोपाल: मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा के लिए बुधवार को वोट डालें जाएंगे. मतदाता सही समय पर मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाल सकें राज्य सरकर की तरह से कल के लिए पूरे राज्य में सार्वजनिक रूप से छुट्टी घोषित की गई है. बता दें कि 28 नवंबर को पूरे राज्य में एक ही चरण में वोट डालें जाएंगे. इस बार 2899 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी ना पैदा हो आज से ही पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों की 650 कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके साथ ही प्रदेश के बाहर से आए 33 हजार होमगार्ड भी निर्वाचन ड्यूटी में तैनात किए जाएंगे. बालाघाट जिले में केंद्रीय सुरक्षाबलों की 76 कंपनियां, भिड में 24, छिदवाड़ा और मुरैना में 19-19, सागर और भोपाल में 18-18 कंपनियां तैनात की गई हैं. प्रदेश के 85 प्रतिशत पुलिस बल और होमगार्ड के 90 प्रतिशत बल चुनाव कार्य में तैनात किए गए हैं. यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, कर्जमाफी के साथ किसानों का बिजली बिल आधा करने का वादा
चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए बालाघाट, मंडला और भोपाल में एक-एक हेलीकॉप्टर तैनात रहेंगे. संचार व्यवस्था बेहतर करने के लिए 20 सेटेलाइट फोन और 28 हजार वायरलेस सेट उपयोग में लाए जाएंगे.