माढा लोकसभा सीट: NCP के गढ़ में बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, क्या इस बार खिल पाएगा कमल?
एनसीपी को मात देने के लिए बीजेपी ने इस बार एक बड़ा दांव खेला है. बीजेपी ने साल 2014 के विजयी एनसीपी नेता विजय सिंह मोहिते के बेटे रणजीत सिंह को अपने पाले में कर लिया है. इतना ही नहीं बीजेपी ने रणजीत सिंह को टिकट देकर एनसीपी का खेल भी बिगाड़ दिया है.
Madha Lok Sabha Constituency: महाराष्ट्र की माढा लोकसभा सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का गढ़ मानी जाती है. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए यहां से 31 उम्मीदवार मैदान में हैं. एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) यहां से जीतकर संसद पहुंच चुके हैं. वर्तमान में भी इस सीट पर एनसीपी का कब्जा है. विजय सिंह मोहिते पाटील (Vijay Singh Mohite Patil) यहां से सांसद हैं. इस चुनाव में एनसीपी ने यहां से संजय शिंदे (Sanjay Shinde) को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी (BJP) की तरफ से रंजीत सिंह नाइक निंबालकर चुनाव लड़ रहे हैं.
एनसीपी को मात देने के लिए बीजेपी ने इस बार एक बड़ा दांव खेला है. बीजेपी ने रंजीत सिंह नाइक निंबालकर पाले में कर लिया है. वह कांग्रेस के कद्दावर नेता थे. इनके आलावा मौजूदा सांसद विजय सिंह मोहिते पाटील के बेटे रणजीत सिंह भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इन दोनों के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस और एनसीपी दोनों को झटका लगा है.
यह भी पढ़ें- बारामती लोकसभा सीट: शरद पवार का गढ़ जहां कभी नहीं जीती बीजेपी, सुप्रिया सुले और कांचन कुल के बीच है मुकाबला
विधानसभा सीट
माढा लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीट आती हैं. इसमें मालशिरस, फलटण और माढा में एनसीपी, करमाला में शिवसेना, मान में कांग्रेस और संघोल से PWPI का कब्जा है.
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में 2 चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है और 2 चरण का मतदान बाकी है. तीसरे चरण में उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव, रावेर, मराठवाड़ा के जलना और औरंगाबाद, पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे, बारामति, अहमदनगर, माढा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर , हातकणंगले और रायगढ़, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी.