'जूताकांड' वाले बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट कटा, प्रवीण निषाद संतकबीरनगर से लड़ेंगे चुनाव
बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली. यूपी की सात और लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election 2019) पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.भरी सभा में अपनी ही पार्टी के विधायक को जूता मारने वाले लोकसभा सांसद शरद त्रिपाठी (BJP MP Sharad Tripathi) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ा झटका दिया है. बीजेपी ने संतकबीरनगर लोकसभा सीट से शरद त्रिपाठी (Sharad Tripathi) का टिकट काटते हुए प्रवीण निषाद (Praveen Nishad) को मौका दिया है. योगी के गृहनगर यानी गोरखपुर में बीजेपी (BJP) ने फिल्म स्टार रवि किशन (Ravi Kishan) को उम्मीदवार घोषित किया है.

इससे पहले बीते मार्च महीने में एक बैठक में संतकबीरनगर से बीजेपी के सांसद शरद त्रिपाठी ((BJP MP Sharad Tripathi) हिस्सा ले रहे थे. इस बैठक में इलाके के BJP विधायक राकेश बघेल समेत संत कबीरनगर के जिलाधिकारी और योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद थे. भरी सभी में दोनों नेताओं के बीच किसी बात को बहस शुरू हुई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. यह भी पढ़े-उत्तर प्रदेश: बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के विधायक राकेश सिंह पर बरसाए जूते, देखें VIDEO

मीटिंग का जो वीडियो सामने आया था, उसमें BJP सांसद शरद त्रिपाठी (Sharad Tripathi) अपने पैर से जूता निकालकर विधायक राकेश बघेल को मारते हुए नजर आ रहे थे.

जूते से मारने खाते हुए विधायक राकेश बघेल ने भी सांसद शरद त्रिपाठी (Sharad Tripathi) को तमाचे जड़े थे. पुलिस को दोनों नेताओं के बीच मामला सुलझाना पड़ा था. इसके बाद विधायक ने अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था.

गौरतलब है कि गोरखपुर में हुए उपचुनाव में यह सीट समाजवादी पार्टी (SP) के खाते में गई थी. यहां से प्रवीण निषाद ने जीत दर्ज की थी. हालांकि, लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election) से ठीक पहले उन्होंने (प्रवीण निषाद) बीजेपी जॉइन कर ली.

शरद त्रिपाठी के पिता को देवरिया से टिकट

बीजेपी की ओर जारी की गई इक्कीसवीं लिस्ट में प्रतापगढ़ से संगमलाल गुप्ता को उम्मीदवार घोषित किया गया है. वर्ष 2014 में प्रतापगढ़ लोकसभा सीट अपना दल से कुंवर हरिवंश सिंह ने अपने नाम की थी. बीजेपी ने संतकबीरनगर लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद शरद त्रिपाठी (BJP MP Sharad Tripathi) का टिकट काटा तो उनके पिता और यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रहे रमापति राम त्रिपाठी को देवरिया से कैंडिडेट बना दिया है.