Agriculture Reform Bills Passed in Lok Sabha: लोकसभा से कृषि से संबंधित बिल पास, पीएम मोदी ने बताया इसे महत्वपूर्ण क्षण
लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को रात करीब 9.45 बजे तक चली और उसके बाद आखिरकार कृषि उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सरलीकरण) (Promotion and Facilitation) अध्यादेश, किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) (Empowerment and Protection) मूल्य आश्वासन समझौता और कृषि सेवा अध्यादेश और आवश्यक वस्तु (संशोधन) (Price Assurance and Farm Services) अध्यादेश लोकसभा में पास. वहीं पास होने के बाद विपक्ष ने किया वॉकआउट कर दिया. विपक्ष ने इसे किसानों के लिए नुकसानदायक करार दिया है. विधायक पास होने के बाद कार्यवाही को कल दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है. वहीं बिल पास होने पर पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा में ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयकों का पारित होना देश के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. ये विधेयक सही मायने में किसानों को बिचौलियों और तमाम अवरोधों से मुक्त करेंगे.
लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को रात करीब 9.45 बजे तक चली और उसके बाद आखिरकार दो अहम विधेयकों को मंजूरी दे दी. कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2020 और मूल्य आश्वासन पर किसान (बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता और कृषि सेवा विधेयक 2020 संसद के निम्न सदन में पारित हो गए हैं. वहीं बिल पास होने के बाद विपक्ष ने किया वॉकआउट कर दिया. बिल को विपक्ष ने इसे किसानों के लिए नुकसानदायक करार दिया है. विधायक पास होने के बाद कार्यवाही को कल दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.
वहीं बिल पास होने पर पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा में ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयकों का पारित होना देश के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. ये विधेयक सही मायने में किसानों को बिचौलियों और तमाम अवरोधों से मुक्त करेंगे.
ट्वीट:-
पीएम मोदी ने कहा, किसानों को भ्रमित करने में बहुत सारी शक्तियां लगी हुई हैं. मैं अपने किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करता हूं कि MSP और सरकारी खरीद की व्यवस्था बनी रहेगी. ये विधेयक वास्तव में किसानों को कई और विकल्प प्रदान कर उन्हें सही मायने में सशक्त करने वाले हैं. इस कृषि सुधार से किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए नए-नए अवसर मिलेंगे, जिससे उनका मुनाफा बढ़ेगा। इससे हमारे कृषि क्षेत्र को जहां आधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा, वहीं अन्नदाता सशक्त होंगे.
वहीं, शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हमने किसान की भावनाएं केंद्र सरकार को बताने की कोशिश की, परन्तु जब केंद्र सरकार ने किसान की शंका को दूर नहीं किया और तुरंत संसद में बिल लेकर आ गए तो हमारी पार्टी ने फैसला किया कि हम इसका विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया की हरसिमरत कौर जी इस्तीफा देंगी और उन्होंने इस्तीफा दे दिया. पार्टी कोर कमेटी की बैठक जल्द होगी. अगला फैसला पार्टी द्वारा लिया जाएगा.