लोकसभा चुनाव 2019: पंजाब में सातवें और अंतिम चरण के लिए 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों और राजधानी चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है.
लोकसभा चुनाव 2019: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों और राजधानी चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. राज्य भर में मतदाताओं को सुबह सात बजे चुनाव शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों की तरफ जाते देखा जा रहा था.
मुख्य चुनाव अधिकारी एस. करुणा राजू ने आईएएनएस से कहा, "सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गया है." यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है. यहां 13 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 2,07,81,211 मतदाता 278 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे जिनमें 24 महिलाएं हैं.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम चरण का मतदान जारी
राजू ने कहा कि चुनाव के लिए 23,213 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान 3,94,780 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चंडीगढ़ में 191 मतदान केंद्रों में 597 बूथ बनाए गए हैं.
इस सीट पर चार बार से सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल (70), भाजपा उम्मीदवार की मौजूदा सांसद किरण खेर (66), पूर्व केंद्रीय मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार हरमोहन धवन (78) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.