लोकसभा चुनाव 2019 : बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच पांचवें चरण का मतदान जारी
बिहार में पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव में पांच सीटों के लिए सोमवार को सुबह सात बजे से प्रारंभ मतदान शंतिपूर्ण ढंग से जारी है...
पटना: बिहार में पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव में पांच सीटों के लिए सोमवार को सुबह सात बजे से प्रारंभ मतदान शंतिपूर्ण ढंग से जारी है. चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. पांचवें चरण में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पांच हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्रों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इन क्षेत्रों में 87़.66 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 8,899 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
इन क्षेत्रों से कुल 82 प्रत्याशी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. हाजीपुर में मुख्य मुकाबला लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शिवचंद्र राम के बीच है जबकि सारण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और राजद के चंद्रिका राय आमने-सामने हैं.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: मध्यप्रदेश की सात सीटों पर मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद के सामने विपक्षी दलों के महागठबंधन से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राजभूषण चौधरी हैं. मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के अशोक यादव और वीआईपी के बद्री पूर्वे के बीच की जंग में पूर्व सांसद शकील अहमद भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मुकाबले में उतरे हैं.
सीतामढ़ी में राजग की ओर से जद (यू) के सुनील कुमार पिंटू और राजद के अर्जुन राय के बीच कांटे का मुकाबला है. इस चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों और बिहार सैन्य बल की तैनाती की गई है.
उल्लेखनीय है कि बिहार के 40 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में 11 अप्रैल को चार लोकसभा क्षेत्रों में तथा दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में पांच-पांच क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुका है. मतगणना 23 मई को होगी.