पश्चिम बंगाल में 7वें चरण के दौरान फिर भड़की हिंसा, गाड़ियां फूंकी और बम फेंके, बीजेपी-TMC में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
पश्चिम बंगाल में सातवें और आखिरी चरण के वोटिंग के दौरान भी कई जगहों पर हिंसा देखने को मिल रही है. कई जगहों से बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें मिल रही है. इससे पहले बैरकपुर में शनिवार रात जबरदस्त हिंसा हुई.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सातवें और आखिरी चरण के वोटिंग के दौरान भी कई जगहों पर हिंसा देखने को मिल रही है. कई जगहों से बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें मिल रही है. इससे पहले बैरकपुर में शनिवार रात जबरदस्त हिंसा हुई. बैरकपुर के भाटपाड़ा में कल रात बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. झड़प के दौरान दो गाड़ियों में आग लगा दी गई और बम फेंकने की खबर है. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है.
बारासात संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले न्यूटाउन इलाके के कदम्पुकुर में भी हिंसा की खबर है. कोलकाता में टीएमसी के पार्षद सुभाष बोस को हिरासत में लिया गया है जबकि बिधाननगर में बीजेपी नेता अनुपम दत्ता को भी नजरबंद किया गया है. बंगाल में पहले दौर के मतदान से लेकर आखिरी दौर तक हर बार टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प हुई है.
बता दें कि सातवें और आखिरी चरण बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके आलवा आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, पंजाब की 13, मध्य प्रदेश की 8, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4 और चंडीगढ़ की एक सीट पर मतदान होगा. 23 मई को नतीजे आएंगे.