लोकसभा चुनाव 2019: छठे चरण के लिए मतदान संपन्न, सात राज्यों की 59 सीटों पर शाम 7 बजे तक 61.14 फीसदी वोटिंग दर्ज
शाम 6 बजे तक लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए पश्चिम बंगाल में 80.13 फीसदी, दिल्ली में 55.44 फीसदी, हरियाणा में 62.14 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 50.82 फीसदी, बिहार में 55.04 फीसदी, झारखंड में 64.46 फीसदी और मध्य प्रदेश में 60.12 फीसदी वोटिंग हुई है.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election) के छठे चरण के लिए मतदान (6th Phase Polling) संपन्न हो गए हैं. दरअसल, रविवार 12 मई 2019 को देश के कुल सात राज्यों की 59 सीटों के लिए वोट डाले गए. शाम 7 बजे तक कुल 61.14 फीसदी मतदान (Voting) हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 80.16 फीसदी और सबसे कम उत्तर प्रदेश में 53.37 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. बता दें कि इस चरण में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 14, हरियाणा (Haryana) की 10, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 8, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 8, बिहार (Bihar) की 8, दिल्ली (Delhi) की 7 और झारखंड (Jharkhand) की 4 सीटों के लिए वोट डाले गए.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शाम 7 बजे तक कुल 61.14 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. बता दें कि शाम सात बजे तक पश्चिम बंगाल में 80.16 फीसदी, दिल्ली में 56.11 फीसदी, हरियाणा में 62.91 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 53.37, बिहार में 59.29 फीसदी, झारखंड में 64.46 और मध्य प्रदेश में 60.40 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
शाम 7 बजे तक 61.14 फीसदी वोटिंग दर्ज-
शाम 6 बजे तक लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए पश्चिम बंगाल में 80.13 फीसदी, दिल्ली में 55.44 फीसदी, हरियाणा में 62.14 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 50.82 फीसदी, बिहार में 55.04 फीसदी, झारखंड में 64.46 फीसदी और मध्य प्रदेश में 60.12 फीसदी वोटिंग हुई है.
शाम 6 बजे तक 59.70 फीसदी मतदान-
इस चरण में 4.75 करोड़ महिलाओं सहित 10.17 करोड़ मतदाता हैं और वोटिंग के लिए कुल 1.13 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण के मतदान के बाद कुल 989 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो गई है. दिल्ली में सात सीटों पर 164 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां 1.43 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे.
उत्तर प्रदेश में कुल 2. 53 करोड़ मतदाताओं ने 14 महिला उम्मीदवारों सहित 177 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. वोटरों के लिए यहां कुल 16998 मतदान केंद्र और 29076 मतदान बूथ बनाए गए हैं. बीजेपी ने यहां से 14, कांग्रेस ने 11, सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के तहत बसपा ने 11 और सपा ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: छठे चरण में 59 सीटों पर 5 बजे तक 54 फीसदी हुआ मतदान
उत्तर प्रदेश में पूर्वाचल की 14 सीटों पर वोट डाले गए. जिसमें सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं. इनमें से आजमगढ़, सुलतानपुर, फूलपुर और प्रयागराज पर देश की नजरें हैं.
बिहार में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. जिसमें वाल्मीकिनगर, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, महाराजगंज और वैशाली शामिल हैं. इस चरण में यहां 16 महिलाओं सहित 127 उम्मीदवार मैदान में हैं.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के संपन्न होते ही लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 484 सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं. बाकी बची 59 लोकसभा सीटों के लिए अंतिम चरण यानी सातवें चरण में 19 मई को वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)