लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की सीवान सीट पर दो बाहुबलियों की पत्नियों के बीच मुकाबला, कविता सिंह को टक्कर दे रही हैं हिना शहाब
बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण यानी 12 मई को जिन आठ सीटों पर मतदान होना है उनमें सीवान संसदीय सीट भी शामिल है.
बिहार (Bihar) में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के छठे चरण यानी 12 मई को जिन आठ सीटों पर मतदान होना है उनमें सीवान (Siwan) संसदीय सीट भी शामिल है. सीवान बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से अहम सीट है. सीवान सीट पर इस बार मुकाबला नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) और महागठबंधन के बीच होगा. महागठबंधन की तरफ से सीवान सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने हिना शहाब (Hina Shahab) को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, एनडीए की तरफ से जेडीयू ने कविता सिंह (Kavita Singh) को चुनावी मैदान में उतारा है. इन दोनों के अलावा कई निर्दलीय भी सीवान सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
सीवान सीट पर दो महिला प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सीवान सीट से बीजेपी के ओमप्रकाश यादव ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने आरजेडी के उम्मीदवार हिना शहाब को हराया था. पूर्व बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब इससे पहले साल 2009 में भी किस्मत आजमा चुकी हैं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, जेडीयू ने दरौंधा की विधायक और बाहुबली अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह को हिना शहाब के सामने चुनावी रणभूमि में उतारा है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की वैशाली सीट पर रघुवंश प्रसाद सिंह और वीणा देवी के बीच है सीधी टक्कर
गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ, पांचवें चरण का चुनाव छह मई को हुआ, छठे चरण का मतदान 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.