लोकसभा चुनाव 2019: अजित सिंह बोले- महागठबंधन का हिस्सा है RLD, कांग्रेस के साथ गठबंधन पर मायावती-अखिलेश लेंगे फैसला

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी महागठबंधन का हिस्सा है. हालांकि अभी सीटों पर चर्चा नहीं हुई है

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह (Photo Credit: ANI)

2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महागठबंधन (Grand Alliance) पर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह (Ajit Singh) ने शुक्रवार को कहा कि हमारी पार्टी महागठबंधन का हिस्सा है. हालांकि अभी सीटों पर चर्चा नहीं हुई है. महागठबंधन में कांग्रेस (Congress) के शामिल होने पर उन्होंने कहा कि मायावती (Mayawati) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इस पर फैसला करेंगे. बता दें कि शुक्रवार सुबह खबर आई कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार को लखनऊ में एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, दोनों पार्टियों के बीच खाका तैयार होने के साथ शीर्ष नेता आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं. इसके साथ ही सीटों का ऐलान भी हो सकता है. सूत्रों ने कहा कि खनन घोटाले और गठबंधन पर इसके प्रभाव को आंका जाना बाकी है. यह समझौता लगभग पूरा हो चुका है. यह भी पढ़ें- शीला दीक्षित को मिली दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की कमान, अजय माकन ने ट्वीट कर दी बधाई

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि एसपी और बीएसपी 37-37 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि वे अजीत सिंह के राष्ट्रीय लोकदल के लिए दो सीटें छोड़ देंगे. यह गठबंधन कांग्रेस के लिए अमेठी (Amethi) और रायबरेली (Raebareli) इन दो सीटें को भी छोड़ सकता है.

Share Now

\