लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अमेठी सीट से दाखिल करेंगे नामांकन, सोनिया और प्रियंका भी रहेंगी मौजूद
राहुल गांधी (Photo Credits- PTI/File)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 10 अप्रैल (बुधवार) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. अमेठी जिले के कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि राहुल गांधी 10 अप्रैल को जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और इसके साथ ही वह गौरीगंज (Gauriganj) में रोड शो भी करेंगे. अमेठी के जिलाधाकारी के कार्यालय में आए एसपीजी के पत्र के मुताबिक, राहुल के साथ सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी मौजूद रहेंगी और नामांकन से पहले राहुल गौरीगंज नगर में रोड शो भी करेंगे.

राहुल गांधी चौथी बार अमेठी से नामांकन पत्र भरेंगे. उन्होंने पिछले 15 सालों से लोकसभा में अमेठी का प्रतिनिधित्व किया है. अमेठी में पांचवे चरण में 6 मई को मतदान होगा. राहुल गांधी के बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया है. ईरानी साल 2014 के चुनाव में भी राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार थीं. 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अपने पारंपरिक गढ़ अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. दक्षिण भारत में कांग्रेस की स्थिति मजबूत करने के लिए राहुल गांधी वायनाड सीट से भी चुनावी मैदान में होंगे.

राहुल गांधी ने वायनाड सीट से 4 अप्रैल को बहन प्रियंका गांधी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया था. वायनाड में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है जहां वाम मोर्चा की ओर से सीपीआई के पीपी सुनीर उम्मीदवार होंगे तो बीजेपी समर्थित एनडीए उम्मीदवार तुषार वेलापल्ली भी मैदान में हैं. यहां 23 अप्रैल को मतदान होना है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड से भरा नामांकन, बहन प्रियंका भी साथ रही मौजूद

राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले को कांग्रेस की तरफ से दक्षिण भारत, खासकर केरल में पार्टी के जनाधार को मजबूत करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है जहां लोकसभा की 20 सीटें हैं. तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं जबकि कर्नाटक में 28 सीटें हैं. कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था, 'यह दक्षिणी राज्यों को एक संदेश है कि वे अत्यंत सम्मानित और बेहद मूल्यवान हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि वह अमेठी का प्रतिनिधित्व करेंगे, लेकिन वह दक्षिणी राज्यों का भी प्रतिनिधित्व करेंगे क्योंकि वे भारतीय जीवनशैली का अहम हिस्सा हैं.