लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यूपी की अमेठी के साथ केरल की वायनाड सीट से भी उतरेंगे चुनावी मैदान में

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव का चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने इसकी घोषणा की है.

राहुल गांधी (Photo Credit- Twitter)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल की वायनाड सीट (Wayanad Seat) से लोकसभा चुनाव का चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने इसकी घोषणा की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटोनी (AK Antony) ने कहा कि ये बेहद खुशी की बात है. पिछले काफी समय से मांग उठ रही थी कि राहुल गांधी दक्षिण भारत से भी चुनाव लड़ें. केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक से मांग आ रही थी. इस पर विचार विमर्श के बाद तय हुआ है कि राहुल गांधी वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे.

बता दें कि पिछले कई दिनों से राहुल गांधी के वायनाड सीट से लड़ने की चर्चा पिछले कुछ हफ्तों से चल रही थी. बताया जा रहा था कि वायनाड सीट को लेकर कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं, रमेश चेन्नीथला और पूर्व सीएम ओमान चांडी के बीच मतभेद था और यह तय नहीं हो पा रहा था कि इस सीट से किसको मैदान में उतारा जाए. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी को इस सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया था. वायनाड सीट, तीन राज्यों तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक से घिरा हुआ है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी के आक्रामक तेवर हुए और भी तेज, वाराणसी के अलावा इन सीटों पर दे सकती हैं बीजेपी को कड़ी टक्कर

गौरतलब है कि वायनाड लोकसभा सीट साल 2008 में ही बनी है. केरल की कन्नूर, मलाप्पुरम सीट के परिसीमन के बाद वायनाड सीट बनायी गई है. इस सीट से कांग्रेस के नेता एमएल शाहनवाज पिछले दो चुनावों में जीत दर्ज कर चुके हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से सांसद हैं. यहां बीजेपी की स्मृति ईरानी उन्हें आगामी चुनाव में टक्कर देगी. आपको बता दें कि राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी और मां सोनिया गांधी भी दक्षिण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं.

Share Now

\