लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) एक बार फिर पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तीन दिवसीय गंगा यात्रा करेंगी. इस बार उनकी यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से शुरू होगी और बलिया तक जाएगी. कांग्रेस के एक नेता ने रविवार को आईएएनएस से कहा, "वह इस महीने के अंत में एक मोटर बोट पर सवार होंगी और चंदौली, मऊ और बलिया जिलों तक यात्रा करेंगी."
इसके एक महीने पहले प्रियंका ने 17 मार्च से 20 मार्च तक इसी तरह की एक यात्रा प्रयागराज से वाराणसी तक की थी और 140 किलोमीटर की दूरी तय की थी. गांधी सोमवार को सीकरी जाएंगी और अपनी पार्टी के लिए वोट मांगेंगी.
सीकरी के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका 23 अप्रैल को बाराबंकी, 24 से 26 अप्रैल तक बुंदेलखंड और उन्नाव और 27 अप्रैल को सीतापुर और धौरहरा का दौरा करेंगी.