लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी ने खुद बताई पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने की वजह
प्रियंका गांधी व पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ वाराणसी (Varanasi) से चुनाव नहीं लड़ने की वजहों का खुलासा कर दिया है. वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से पीएम मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी के खड़े होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस ने अजय राय को उम्मीदवार बनाया है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने चुनावी रण में नहीं जाने की वजह स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी ने सूबे की 41 सीटों पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है. अगर वह वाराणसी से चुनाव लड़ती तो उनका पूरा ध्यान सिर्फ एक सीट पर सिमट कर रह जाता. औरपूर्वांचल की सभी सीटों पर ध्यान लगाना संभव नहीं हो पाता. पूर्वांचल की कमान अपने हाथ में लेनेवाली प्रियंका ने साफ़ कहा कि चुनाव अभियान की जिम्मेदारी मिलने के कारण ही उन्होंने वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़के का निर्णय लिया.

आपको बता दें कि प्रियंका गांधी को जब से कांग्रेस पार्टी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है तब से वह लगातार पूरे क्षेत्र में तूफानी दौरा कर रही है. इसके साथ ही वह जनता के बीच जाकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

यह भी पढ़े- प्रियंका गांधी ने कहा मोदी की भक्ति आखिर किस तरह का राष्ट्रवाद है 

वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय 2014 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था और भारी अंतर से हार गए थे. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में वाराणसी में पीएम मोदी को करीब 5.81 लाख वोट मिले थे, तो वहीं राय को महज 75 हजार 614 वोट मिले. अजय राय कभी बीजेपी के टिकट पर विधायकी का चुनाव जीत चुके हैं. फिर राय ने एक बार एसपी और दूसरी बार कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा.