लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाल्मीकि नगर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को बिहार के वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के रामनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे...
बेतिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को बिहार के वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के रामनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने बताया कि प्रधानमंत्री वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के रामनगर में हरिनगर चीनी मिल फर्म के मैदान में दोपहर के बाद तीन बजे एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
यहां वे जनता दल युनाइटेड (जदयूू) उम्मीदवार बैद्यनाथ प्रसाद महतो के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंगे. इस सभा में बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. पिछले चुनाव में वाल्मीकिनगर से भाजपा के सतीशचंद्र दूबे ने कांग्रेस के पूर्णमासी राम को पराजित कर लोकसभा पहुंचे थे. इस चुनाव में राजग में यह सीट जद (यू) के हिस्से में चली गई है.