लोकसभा चुनाव 2019: बिहार के वाल्मीकि नगर में पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- वो फिर से लालटेन युग लाना चाहते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी मेहनत करके लालटेन को हटाया है.

पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को बिहार के वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के रामनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दोरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी जैसे दलों के पास सिर्फ नाम और दाम का ‘विजन’ है, झूठ और प्रपंच की राजनीति इनके लिए वजूद बचाने का एकमात्र जरिया बन गई है और खुद को ‘लोकतंत्र का नया महाराजा’ समझने वालों को जनता ने ठीक करने की ठान ली है. पीएम मोदी ने कहा कि चार चरण के मतदान के बाद सारे ‘महामिलावटी’ दलों के झूठे दावों की पोल खुल गई है. वंशवाद और भ्रष्टाचार की काली कमाई से इन लोगों में जो अहंकार आया है, उसे बिहार के लोगों ने ठीक करने की ठान ली है. इसलिए ये हारे हुए लोग अब इससे बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस हो, आरजेडी हो, इनके पास सिर्फ नाम और दाम का ही विजन है. यही कारण है कि झूठ और प्रपंच की राजनीति इनके लिए वजूद बचाने का एकमात्र जरिया बन गई है.’ उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का इरादा बिहार की और देश की सेवा करने का नहीं है. ये खुद को सेवक नहीं बल्कि लोकतंत्र का नया महाराजा समझते हैं. कांग्रेस पर परोक्ष निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘मैं आपसे वादा करता हूं कि हिंदुस्तान के खजाने पर किसी पंजे को मैं नहीं पड़ने दूंगा’ उन्होंने कहा कि इतिहास में ये पहला चुनाव है जब कांग्रेस कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस और उसके साथियों की ये स्थिति क्यों हुई है इसका सीधा जवाब है विश्वसनीयता का संकट. वंश और विरासत से आपको एक ‘कंपनी’ की कमान तो मिल सकती है लेकिन चलाने के लिए विजन कहां से लाओगे.

आरजेडी सहित महागठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी मेहनत करके लालटेन को हटाया है. घर-घर में बिजली पहुंचाई है. वो आपको फिर से लालटेन युग की और ले जाना चाहते हैं, लेकिन नीतीश जी और उनकी टीम आपके घर में एलईडी बल्ब की दूधिया रोशनी पहुंचाने के लिए लगातार मेहनत कर रही है. यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस पर बोले तेजस्वी यादव- बिहार में चल रहा 'राक्षस राज', नीतीश सरकार को बर्खास्त करें राज्यपाल

पीएम मोदी ने कहा कि हम देश की एकता के लिए काम करने वाले लोग हैं. जाति, पंथ और दल से भी बढ़कर हमारे लिए देश होता है. सत्ता इन लोगों के लिए अपने और अपने परिवार के लिए मेवा जुटाने का जरिया है. मेवा नहीं मिलना था इसलिए इन लोगों ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने में भी लगातार अड़ंगा लगाया था. कांग्रेस पर प्रहार जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि अपनी हार के लिए जमीन तैयार करने का उनका ये तरीका है. आज स्थिति ये हो गई है कि एक जमाने में जिस पार्टी का पूरे देश में परचम फहराता था, एकछत्र शासन था, पंचायत से लेकर संसद तक पूरे हिंदुस्तान में एक ही दल था उस पार्टी के अहंकार को जनता ने चूर-चूर कर दिया.

भाषा इनपुट

Share Now

\