लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 72 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में कुल 12.79 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. मुंबई की छह सीटों सहित महाराष्ट्र की 17 सीटों पर मतदान हो रहा है. मध्यप्रदेश और ओडिशा में छह-छह, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 13-13 बिहार में पांच, पश्चिम बंगाल में आठ और झारखंड में तीन सीटों पर मतदान हो रहा है. जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र में भी दूसरे चरण में मतदान हो रहा है.
महाराष्ट्र: 7 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार को चौथे चरण में सुबह 11 बजे तक 18.39% प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चौथे चरण में सोमवार को रेखा, प्रियंका चोपड़ा जोनस, माधुरी दीक्षित नेने, उर्मिला मातोंडकर, शंकर महादेवन, परेश रावल और रवि किशन सहित बॉलीवुड हस्तियों ने अपना वोट डाला. मुंबई उत्तर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला ने बांद्रा के पोलिंग बूथ नंबर 190 पर अपना वोट डाला.
#Maharashtra: 18.39% voter turnout recorded on 17 parliamentary constituencies in the fourth phase of Lok Sabha elections, till 11 am.
— ANI (@ANI) April 29, 2019
झारखंड: झारखंड की तीन नक्सल प्रभावित लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. लोहरदग्गा, चतरा, पलामू सीटों के 6,072 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ था जो शाम 4 बजे समाप्त होगा. झारखंड में सुबह 11 बजे तक 29.21% प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
#LokSabhaElections2019 : Estimated polling percentage of 29.21% recorded till 11 am in Jharkhand. pic.twitter.com/V97ozSFnmG
— ANI (@ANI) April 29, 2019
अनंतनाग: जम्मू और कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर दूसरे चरण के मतदान के तहत सुबह 11 बजे तक तीन प्रतिशत से कम मतदान दर्ज किया गया
बिहार: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. राज्य में पहले तीन घंटे में सुबह 11 बजे तक लगभग 17.07% प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ.
#LokSabhaElections2019 : 17.07% voter turnout recorded in five parliamentary constituencies of Darbhanga, Ujiarpur, Samastipur, Begusarai and Munger, in #Bihar, till 11am. pic.twitter.com/9o7za5UMq7
— ANI (@ANI) April 29, 2019
उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 21.15 प्रतिशत मतदान हुआ है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला. सुबह-सुबह ही लोग मतदान केंद्र के बाहर लंबी-लंबी कतारों में देखे गए.
चौथे चरण में कुल 12.79 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. सात चरणों का लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल को शुरू हुआ था और 19 मई को समाप्त होगा. मतगणना 23 मई को होगी.













QuickLY