लोकसभा चुनाव 2019: झारखंड की पलामू सीट पर विष्णु दयाल राम और घुरन राम के बीच कांटे की टक्कर
पलामू लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान हो रहा है.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के तहत झारखंड (Jharkhand) की कुल 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान चार चरणों में होगा. झारखंड में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन तीन सीटों में पलामू (Palamu) सीट भी शामिल है. पलामू सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच है. बीजेपी ने पलामू सीट से वर्तमान सांसद और पूर्व पुलिस महानिदेशक विष्णु दयाल राम (Vishnu Dayal Ram) को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, आरजेडी ने घुरन राम (Ghuran Ram) को चुनावी मैदान में उतारा है. इन दोनों के अलावा कई और उम्मीदवार भी पलामू सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पलामू सीट पर बीजेपी के विष्णु दयाल राम ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार मनोज कुमार को ढाई लाख से अधिक वोटों से हराया था. ऐसे में आरजेडी ने इस चुनाव में अपना उम्मीदवार बदलते हुए घुरन राम को टिकट दिया है. उधर, पलामू लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद जोरावर राम जेल में रहकर चुनाव लड़ रहे हैं. जोरावर राम 1989 में जनता दल के टिकट पर इस संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीत चुके हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: चौथे चरण में बिहार के बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर और मुंगेर सीटों पर मतदान जारी, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को हो रहा है, पांचवे चरण का छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.