लोकसभा चुनाव 2019: MP के लिए कांग्रेस ने जारी की 12 प्रत्याशियों की सूची, छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को दिया टिकट
कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को टिकट दिया है. सागर से प्रभुसिंह ठाकुर, दामोह से प्रताप सिंह लोधी,सतना से राजा राम त्रिपाठी को टिकट दिया है.
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. बता दें कि कांग्रेस की ये दूसरी सूची है. जिसमें 12 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. गौरतलब है कि पहली सूची में कांग्रेस 9 प्रत्याशियों का ऐलान पहले ही कर चुकी है. कांग्रेस की तरफ से कुल मिलाकर 21 प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है.
कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को टिकट दिया है. सागर से प्रभुसिंह ठाकुर, दामोह से प्रताप सिंह लोधी,सतना से राजा राम त्रिपाठी, रेवा से सिद्धार्थ तिवारी, सीधी से अजय सिंह राहुल, जबलपुर से विवेक तन्खा, मंडला (एसटी) से कमल मरावी, देवास से पहलाद टिपानिया, उज्जैन से बाबूलाल, मालवीय, खरगोन से गोविंद मुजाल्दा और खंडवा से अरुण यादव को मैदान में उतारा है.
हालांकि अभी इंदौर, गुना और ग्वालियर जैसी हाई प्रोफाइल सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. वही इन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार नहीं घोषित किया है.