लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी नेता ने प्रियंका गांधी का नाम लिए बगैर साधा निशाना, कहा- स्कर्ट वाली पहनने लगी साड़ी, कांग्रेस को और कितने अच्छे दिन चाहिए?

जयकरन गुप्ता ने कहा कि गंगाजल से परहेज करने वाले लोग गंगाजल का आचमन करने लगे.

जयकरन गुप्ता और प्रियंका गांधी (Photo Credits: ANI/File)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए सभी पार्टियों और नेताओं की तरफ से प्रचार-प्रसार जोरों पर है. इसके साथ ही नेताओं के विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता जयकरन गुप्ता (Jayakaran Gupta) ने विवादित बयान दिया है. दरअसल, जयकरन गुप्ता ने मंगलवार को कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता बड़ी जोड़-जोड़ बोलते हैं, अच्छे दिन आए? उन्हें अच्छे दिन दिखाई नहीं देते.

जयकरन गुप्ता ने कहा कि अरे स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश लगाने लगी. गंगाजल से परहेज करने वाले लोग गंगाजल का आचमन करने लगे. हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने किसी पर कोई बयानबाजी नहीं की. मैंने कहा था, 'स्कर्ट वाली बाई जिनको मंदिर जाने से परहेज था वो साड़ी पहन कर मंदिर-मंदिर जा रही हैं.' आपको यह देखने की जरूरत है कि उस विवरण में कौन फिट बैठता है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: यूपी के इटावा से बीजेपी प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया ने कहा- केंद्र और राज्य में हमारी सरकार, किसी ने उंगली दिखाई तो तोड़ दी जाएगी

गौरतलब है कि बिहार और पश्चिम बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव सभी सात चरणों में होंगे, जिनके लिए मतदान 11 अप्रैल से शुरू होगा और 19 मई तक चलेगा. सातों चरण के मतदान संपन्न हो जाने पर वोटों की गिनती 23 मई को एक साथ होगी.

Share Now

\