लोकसभा चुनाव 2019: विपक्षी दलों पर जमकर बरसे अमित शाह, बोले- यह चुनाव विकास बनाम भ्रष्टाचार का है
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगरा में विपक्षी दलों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकास बनाम भ्रष्टाचार का है. एक ओर जहां पीएम मोदी देश के विकास के लिए आगे बढ़े हैं तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार और सत्ता के स्वार्थ के लिए ये गठबंधन हो रहे हैं.
लखनऊ: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) को लेकर बीजेपी (BJP) और विपक्ष (Oppositions) में वार-पलटवार का सियासी खेल तेज हो गया है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) आगरा (Agra) में विपक्षी दलों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकास (Development) बनाम भ्रष्टाचार (Corruption) का है. एक ओर जहां पीएम मोदी देश के विकास के लिए आगे बढ़े हैं तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार और सत्ता के स्वार्थ के लिए ये गठबंधन हो रहे हैं. बता दें कि अमिक शाह रविवार को आगरा में बीजेपी की विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि बीएसपी मुखिया मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती जी कहती हैं कि मोदीजी को हटाया जाए, मगर पूछो चुनाव कहां से लड़ोगे तो कहेंगी कि चुनाव नहीं लड़ूंगी. शरद पवार, ममता बनर्जी, स्टालिन, चंद्रबाबू नायडू सब कह रहे हैं कि मोदीजी को हटाना है, मगर पूछो आप चुनाव कहां से लड़ोगे तो ये सब कह रहे हैं कि हम चुनाव नहीं लड़ेंगे. बीते 70 सालों में कांग्रेस और उनके चट्टे-बट्टों ने शासन किया, लोगों को एहसास ही नहीं था कि देश आजाद भी है, अब आजाद महसूस कर रहे हैं.
बीजेपी प्रमुख शाह ने कहा कि हमें देश की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री चुनना है, हमें ऐसा प्रधानमंत्री चुनना है जो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सके, ना कि सिर्फ इसलिए कि किसी की उम्र निकली जा रही है या किसी को पीएम बनने का शौक चढ़ा है. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी को लिया निशाने पर, बोले- मैं ब्राह्मण हूं, अपने नाम के आगे नहीं लगा सकता चौकीदार
शाह ने कहा कि दुनिया में दो ही देश हुआ करते थे जो अपने जवानों के खून का बदला लिया करते थे- अमेरिका और इजराइल. इस सूची में नरेंद्र मोदी ने भारत का नाम दर्ज कराया है. उन्होंने कहा, लोग अब नारा दे रहे हैं, गठबंधन की एक ही पहचान, सेना का करे अपमान. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर 20 साल तक सपा और बसपा का शासन रहा। लेकिन इन लोगों ने घपले-घोटालों के अलावा कुछ नहीं किया.