लोकसभा चुनाव 2019: 7 राज्यों के पहले 4 घंटों में 27 प्रतिशत मतदान, छिटपुट घटनाओं के बीच बंगाल में अधिक वोटिंग
पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बावजूद लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में शुरुआती चार घंटों में सबसे ज्यादा 33.57 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ...
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बावजूद लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में शुरुआती चार घंटों में सबसे ज्यादा 33.57 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ. कुल मिलाकर सात राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर सोमवार को पहले चार घंटों में 27 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हुआ. पश्चिम बंगाल में 33.57 प्रतिशत, जबकि मध्य प्रदेश में 29.71, झारखंड में 29.49 प्रतिशत, राजस्थान में 29.38 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 22.96 प्रतिशत, बिहार में 20.74 प्रतिशत और जम्मू एवं कश्मीर में 6.09 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ.
पहले दो घंटों में सुबह नौ बजे तक 12 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था. सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश में ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी देखी गई और राजस्थान के कई हिस्सों में भी यही हाल रहा, जहां कुछ गांवों के ग्रामीणों ने विकास के मुद्दे को लेकर मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीटों पर पांचवे चरण में होंगे मतदान
पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14, राजस्थान की 12, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें अनंतनाग शामिल है, जहां तीसरे व अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 8.75 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं.