Lok Sabha Election Results 2024 Live Streaming on ABP News: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू, जीत को लेकर NDA-INDIA गठबंधन उत्साहित, एबीपी न्यूज पर देखें नतीजे लाइव
(Photo Credits File)

Lok Sabha Election Results 2024 Live Streaming on ABP News: देश के लिए आज यानी मंगलवार को सबसे बड़ा दिन हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद आज देश में सात चरणों में 543 सीटों पर हुए चुनाव के बाद परिणाम आने शुरू हो गए हैं. देश ही नहीं पूरी दुनिया जानना चाहता है कि भारत में किसी सरकार बन रही है.  हालांकि एग्जिट पोल के नतीजें बता रहे हैं कि केंद्र में एक बार फिर से एनडीए वापसी कर रही है. एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर एनडीए के नेतोओं में खासकर बीजेपी के नेता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. क्योंकि एग्जिट पोल के नतीजों के अनुमान सच साबित हुए तो पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

एबीपी-सीवोटर एग्जिट पोल (ABP-CVoter Exit Poll) के नतीजों के अनुमान को माने तो  लोकसभा चुनाव में एनडीए को 353 से 383 सीटें मिल रही है. वहीं इंडिया गठबंधन को 153 से 182 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया.  एबीपी-सीवोटर ने अपने एग्जिट पोल में अन्य को 4 से 12 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.  एग्जिट पोल के बाद आज नतीजे आने शुरू हो गए हैं. ऐसे आप चुनाव परिणाम से  जुड़े आकड़ों को जानना चाहते है तो  लेटेस्टली के माध्यम से एबीपी न्यूज पर लाइव नतीजे देख सकते हैं. यह भी पढ़े: Lok Sabha Election Results 2024: काउंटिंग से पहले चुनाव आयोग से मिला BJP का प्रतिनिधिमंडल, रखी ये मांगें

यहां देखें लाइव:

देश में 7 चरणों में डाले गए थे वोट:

देश की लोकसभा में  543 सीटें है. जिन सीटों सात चरण में मतदान हुए. 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए  102 सीटों पर मतदान हुआ. इसके बाद दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण में  7 मई को 94, चौथे चरण में  13 मई को 96, पांचवें चरण में  20 मई को 49, छठे चरण में  25 मई को 57 और सातवें चरण के तहत 1 जून को  57 सीटों पर मतदान हुआ.

बहुमत के लिए 272 का चाहिए आकड़ा:

देश में सरकार किसी की भी बने लेकिन लोकसभा की 543 सीटों के लिए बहुमत का आकंडा 272 चाहिए. नहीं तो कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकता है. हालांकि जिस तरह से एनडीए के बारे में एग्जिट पोल के नतीजे अनुमानित बाताये जा रहे हैं. उसके मुताबित यदि एनडीए को उतनी सीटें मिली तो वह बहुमत का आंकड़ा पार करती हुई नजर आ रही है. यानी एग्जिट पोल के नतीजे सच साबित हुए तो उसे बहुमत के लिए किसी से सीट नहीं मांगने पड़ेगा.