पाकिस्तान समेत विदेशी मीडिया में बजा मोदी की ऐतिहासिक जीत का डंका, CNN ने बताया भारत का रक्षक
देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘प्रचंड लहर’ पर सवार होकर बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. बीजेपी अकेले अपने दम पर 300 से अधिक सीटें जीत रही है.
नई दिल्ली: देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘प्रचंड लहर’ पर सवार होकर बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. बीजेपी अकेले अपने दम पर 300 से अधिक सीटें जीत रही है. लगातार दूसरी बार केंद्र की कमान अपने हाथ में लेने जा रही मोदी सरकार की खबर देश के साथ ही विदेशी मीडिया में भी जमकर दिखाया है.
गुरुवार सुबह से आ रहे 17वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे पाकिस्तान सहित तमाम दिग्गज विदेशी मीडिया में छाई रही. चुनाव आयोग के मुताबिक 542 सदस्यीय सीटों में से अब तक बीजेपी 295 जीत चुकी है जबकि 8 पर आगे चल रही है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 282 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. चुनाव आयोग द्वारा जारी मतगणना के आंकड़ों के अनुसार देशभर में कांग्रेस 52 सीटों पर सिमट गई. आपको बता दें केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 सीटें जितना आवश्यक है.
जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद मोदी देश के तीसरे और पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री है जो लोकसभा में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे. इसके साथ ही उन्होंने दूसरी बार इस धारणा को धराशाही कर दिया कि केन्द्र की सत्ता में अब गठबंधन का दौर शायद ही खत्म हो.
पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की प्रचंड जीत पर सीएनएन ने कहा कि देश के रक्षक को भारत की जनता ने जिताया है. लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने खुद को चौकीदार कहा और जनता को ये बताने में सफल हुए कि वह देश के रक्षक हैं. यह बहुत अलग संदेश है.
उधर, द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री मोदी भारत की जनता के बीच मजबूत छवि है. मोदी भारत में हिंदू राष्ट्रवाद की राजनीति के ब्रांड बन चुके हैं. मोदी ने दुनियाभर में भारत की जिस तरह की छवि पेश की है उससे देश की जनता का विश्वास उन पर लगातार बढ़ता जा रहा है. मोदी की व्यापार नीति को भी जनता ने सराहा है और भ्रष्टाचार पर काफी हदतक लगाम कस दी है.
बीबीसी ने भारत के आम चुनाव को कवर करते हुए लिखा कि एनडीए की जीत ने साबित कर दिया है कि भारतियों की सोच बदल रही है.
इसके अलावा पाकिस्तानी मीडिया में भी पीएम मोदी जमकर दिखाए गए. पाकिस्तान के चैनल जियो टीवी ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले ने पीएम मोदी को काफी फायदा पहुंचाया है. इसके अलावा ‘द डॉन’ ने पीएम मोदी की जीत पर लिखा कि अभी तक भारत की नीति पाकिस्तान के प्रति जैसी रही है क्या उसमें कोई बदलाव आएगा.