Lok Assembly Sabha Election 2024: राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने ही पार्टी के कुछ नेताओं के विपरीत लोगों को सम्पूर्ण रामायण पढ़ने की नसीहत दी है. तेज प्रताप छपरा में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम 'भरत मिलाप' में रविवार को शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बांसुरी बजाई। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि टीवी और फिल्म वालों ने रामायण को वल्गर बना दिया है, लेकिन असली रामायण संपूर्ण रामायण में निहित है, जिसे सभी को पढ़ना चाहिए.
उन्होंने कहा कि रामायण का हर एक चरित्र लोगों को सीख देता है. यह अलग बात है कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सहित राजद के कई नेता रामचरित मानस के कई दोहों को लेकर इसका विरोध करते रहे हैं. इस बीच, तेज प्रताप ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान सारण से लोकसभा चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए. उनसे जब पत्रकारों से सारण से चुनाव लड़ने के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि फिलहाल तो वे मंत्री हैं. यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: 2024 में ओबीसी वोटरों को साध कर जीत की हैट्रिक बनाने की कोशिश में BJP
यादव ने हालांकि यह भी कहा कि अगर जनता की डिमांड हुई तो वह सारण से फाइट लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पब्लिक की डिमांड ही लोगों को नेता बना देती है. उल्लेखनीय है कि सारण लालू प्रसाद की कर्मभूमि रही है। लालू यादव पहली बार यहीं से लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बने थे.