अखनूर में गरजे पीएम मोदी, कहा- आपका ये चौकीदार राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पित, आतंक के साथियों को चेताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू के अखनूर में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देश के दुश्मनों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है. साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी को जमकर कोसा है.
श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू के अखनूर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देश के दुश्मनों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है. साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी को जमकर कोसा है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आपका ये चौकीदार राष्ट्र रक्षा के लिए भी पूरी तरह समर्पित है और जम्मू कश्मीर के संतुलित विकास के प्रति भी उतना ही सजग है.
लोकसभा चुनावों के प्रचार के लिए अखनूर आए पीएम मोदी ने कहा कि “मैं जम्मू कश्मीर के एक-एक नागरिक को ये विश्वास दिलाने आया हूं, कि ये कितनी भी ताकत लगा दें, चौकीदार इनके रास्ते पर मजबूती से खड़ा रहेगा. ढाई दशक पहले लाल चौक पर तिरंगा फहराते हुए जो मैंने कहा था, आज भी मेरा रुख और मेरा आचरण वही है.”
पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा “आतंक के साथी चाहे सीमापार हों या फिर देश के भीतर, एक बात कान खोलकर सुन ले. भारत के हितों, भारत की सुरक्षा के विरुद्ध उठाया गया एक भी कदम भारी पड़ेगा. आज सुरक्षा एजेंसियां अपना काम कर रही हैं, आतंकियों की फंडिंग से लेकर उनसे जुड़े लिंक को खंगाल रही हैं. ऐसे संगठन जो आतंकियों को बढ़ावा देते हैं, उन पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है.”
विपक्षी दलों को घेरते हुए उन्होंने आगे कहा “जब पुरानी रीति-नीति को बदल रहा हूं तो कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के नेताओं को तकलीफ हो रही है. ये आए दिन चौकीदार को गाली देने में जुटे हैं. मोदी विरोध ने कांग्रेस को अंधा कर दिया है, पार्टी के बयान पर पाकिस्तान में ताली बजती है. लेकिन आपका ये चौकीदार राष्ट्र रक्षा के लिए भी पूरी तरह समर्पित है और जम्मू कश्मीर के संतुलित विकास के प्रति भी उतना ही सजग है.”