लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में चौथे चरण में 59 प्रतिशत हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की पांच सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस चौथे चरण में 59 प्रतिशत हुआ मतदान हुआ .

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- ANI)

पटना: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की पांच सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इसके साथ ही तीन महिलाओं सहित कुल 66 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जैसे दिग्गज शामिल हैं. प्रथम चरण में करीब 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

बेगूसराय संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक 61.27 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, वहीं समस्तीपुर में 60.80 प्रतिशत, उजियारपुर में 60.56 प्रतिशत, दरभंगा में 56.68 प्रतिशत, और मुंगेर में 55.38 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. बेगूसराय को छोड़ कर बाकी सभी सीटों पर महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीधा मुकाबला माना जा रहा है। बेगूसराय में भाकपा उम्मीदवार कन्हैया कुमार के उतर जाने से वहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच़ आऱ श्रीनिवास ने बताया कि शाम छह बजे तक इन पांचों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत लगभग 58.92 रहा। उन्होंने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में औसत मतदान 57.36 फीसदी रहा था. इन क्षेत्रों में मतदान के दौरान 87.92 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 8,834 मतदान केंद्र बनाए गए थे. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: चौथे चरण में बिहार में दोपहर 1 बजे तक 32 फीसदी मतदान

उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। प्रारंभ में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे बाद में दुरुस्त कर लिया गया. दरभंगा में मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोपालजी ठाकुर के बीच है, जबकि उजियारपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच मुकाबला है. समस्तीपुर में लोजपा के रामचंद्र पासवान के सामने कांग्रेस के अशोक राम हैं, तथा मुंगेर में जनता दल (युनाइटेड) के नेता और बिहार के मंत्री ललन सिंह का मुकाबला कांग्रेस की नीलम देवी से है. बेगूसराय में भाजपा नेता गिरिराज सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के कन्हैया कुमार और राजद के तनवीर हसन के बीच कांटे का मुकाबला है.

इस चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों और बिहार सैन्य बल की तैनाती की गई थी, तथा मतदान के लिए 16,000 से ज्यादा मतदान कर्मियों को लगाया गया था. चौथे चरण के मतदान के बाद बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 19 पर मतदान संपन्न हो चुका। उल्लेखनीय है कि यहां सभी सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 11 अप्रैल को चार लोकसभा क्षेत्रों में तथा दूसरे व तीसरे चरण में पांच-पांच क्षेत्रों में मतदान हो चुका है। मतगणना 23 मई को होगी.

Share Now

\