नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार का बेगूसराय (Begusarai) सीट काफी चर्चाओं में हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) पहले ही नामांकन दर्ज करा चुके हैं. वहीं, मंगलवार (9 अप्रैल) को जेएनयू के पूर्व छात्र अध्यक्ष और सीपीआई (CPI) उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) नामांकन करवाएंगे.
बीजेपी (BJP) और आरजेडी (RJD) के बीच सीपीआई (CPI) उम्मीदवार के तौर पर कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने बेगूसराय में एंट्री मार चुके हैं. बेगूसराय में इन तीनों उम्मीदवारों की वजह से देश में चर्चा का विषय बना हुआ है.
साथियों, कल मुझे लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करना है। यह चुनाव मैं अकेले नहीं लड़ रहा, बल्कि वे सभी मेरे साथ उम्मीदवार के तौर पर खड़े हैं जो शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उम्मीद है जो साथी बेगूसराय में हैं वे समय निकालकर इस मौके पर मेरे साथ ज़रूर मौजूद रहेंगे। pic.twitter.com/zA1x0MEDqV
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) April 8, 2019
सबकी निगाहें इस सीट पर है कि इस त्रिकोणीय संघर्ष में जीत किसकी होगी. वहीं दूसरी तरफ कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के चुनाव में उतरने के बाद उन्हें कई बड़ी हस्तियां भी समर्थन दे रहे हैं. यह भी पढ़े-बेगूसराय से कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और आरजेडी के बीच गठबंधन में बनी रोड़ा: मनोज झा
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनावों में बेगूसराय (Begusarai) में बीजेपी के भोला सिंह विजयी रहे थे, जिन्हें 4,28,227 वोट मिले थे. दुसरे स्थान पर तनवीर हसन थे, जिन्हें 3,69,892 वोट मिले थे. सीपीआई के राजेंद्र प्रसाद सिंह को 1,92,639 वोट मिले थे.
ज्ञात हो कि बिहार (Bihar) के बेगूसराय को पहले सीपीआई (CPI) का गढ़ कहा जाता है. लेकिन पिछले कुछ सालों में यह सीट बीजेपी (Bhartiya Janta Party) और आरजेडी (RJD) के नेताओं के पास रही है.