लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र की योजनाओं को बताया विफल
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उनकी नीतियों को विफल बताया...
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उनकी नीतियों को विफल बताया. सिद्धू ने घंटे भर लंबे संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि केंद्र सरकार की ज्यादातर योजनाएं सफल नहीं हो पाईं. सिद्धू ने आरोप लगाया कि मुद्रा जैसी योजना युवाओं की मदद करने में विफल रही, क्योंकि इस योजना में औसत स्वीकृत ऋण मात्र 46,000 रुपये था.
सिद्धू के अनुसार एक आरटीआई सूचना में पता चला है कि महज एक फीसदी आवेदन पांच लाख रुपये से ज्यादा कर्ज प्राप्त करने में सक्षम हो पाए. सिद्धू ने कहा, "मुद्रा योजना, जिसे लेकर मोदी जी दावा करते हैं कि उन्होंने युवाओं को व्यवसाय स्थापित करने में मदद की है, बड़ी विफल रही है. क्योंकि सिर्फ एक फीसदी आवेदनों को पांच लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज मिल सका है. औसत कर्ज की राशि भी बहुत कम है."
यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा हमला, कहा- पीएम मोदी ऊंची दुकान फीकी पकवान की तरह, अपनी ही झूठ की लहर में डूबेंगे
उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया, जिसे मोदी ने बढ़ावा दिया, इसमें लगभग 40 फीसदी फर्जी प्रविष्टियां हैं. इसके अलावा सिद्धू ने दावा किया कि केंद्र सरकार 2020 तक 40 करोड़ प्रशिक्षुओं के लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकती और वह सिर्फ 41 लाख लोगों को प्रशिक्षित करने में समर्थ रही है, जिसमें मात्र छह लाख लोगों को रोजगार मिला है.
उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि इन केंद्रों में 40 फीसदी प्रवेश फर्जी हैं और इसकी जांच की जरूरत है." सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी का जिक्र करते हुए सिद्धू ने कहा कि केंद्र सरकार गंगा नदी की सफाई बहुत ही धीमी गति से कर रही है और इस योजना को निर्धारित 20,000 करोड़ रुपये की जगह सिर्फ 6,000 करोड़ रुपये मिले हैं.
संवाददाता सम्मेलन में सैम पित्रोदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर टिप्पणी को लेकर आलोचना की. पित्रोदा ने कहा, "गुजरात से आने वाला कोई व्यक्ति ऐसी बात कैसे बोल सकता है, जहां से महात्मा गांधी हैं. यह मोदी के डर को दिखाता है."